Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गंगटोक की बर्फीली पहाड़ियों पर Maggi खाती नजर आई Nia Sharma, वीडियो देख फैंस ने पूछा- ठंड नहीं लग रही हैं क्या

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sun, 16 Apr 2023 10:54 PM (IST)

    Nia Sharma Gangtok Video टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें सिक्किम के गंगटोक में बर्फीली पहाड़ियों पर मैगी खाते हुए देखा जा सकता है। वह काफी खुश नजर आ रही है।

    Hero Image
    Nia Sharma Gangtok Video, Nia Sharma video, Nia Sharma bold video

    नई दिल्ली, जेएनएन। Nia Sharma Gangtok Video: निया शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्हें सिक्किम गंगटोक में बर्फ से ढके पहाड़ों पर वेकेशन एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में वह मैगी भी खाती हुई नजर आ रही हैं। इसके अलावा वह डांस भी कर रही है। वह पहाड़ों का आनंद ले रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निया शर्मा ने क्रॉप टॉप और स्टाइलिश जैकेट पहन रखी है

    निया शर्मा ने क्रॉप टॉप और स्टाइलिश जैकेट पहन रखी है। इसके अलावा उन्होंने शूज पहन रखे हैं। उन्होंने ब्लैक कलर का गॉगल लगा रखा है। उनके बाल खुले हुए हैं और वह बूट पहनकर डांस करती हुई नजर आ रही है। वीडियो शेयर करते हुए निया शर्मा ने लिखा है, 'गंगटोक की खूबसूरत वादियों में, यह मेरे साथ जीवन भर रहेगा। सिक्किम, मुझे खुशी है कि मैं यहां आई।' वहीं, उन्होंने रोप वे सिक्किम का हैशटैग लगाया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

    निया शर्मा की वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है

    निया शर्मा की वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है। इसे 2 घंटे में 30 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। वहीं, वीडियो पर 350 कमेंट किए गए हैं। कई लोगों ने निया शर्मा की वीडियो पर मजेदार कमेंट किया है। एक ने लिखा है, 'इतनी ठंड लग रही है तो पूरे कपड़े पहन ना।' एक ने लिखा है, 'मैगी और बर्फ का परफेक्ट कांबिनेशन।' एक ने लिखा है, 'बर्फ में भी आपने अपने आपको नहीं ढक रखा है। आपको ठंड नहीं लग रही है क्या।' एक ने लिखा है, 'हे भगवान, आपकी हॉटनेस ने तो सब लड़कों का टेंपरेचर बढ़ा दिया है। कोई ऐसी तो लगाओ यार।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

    निया शर्मा ने कई टेलीविजन शो में काम किया है

    निया शर्मा टेलीविजन एक्ट्रेस है। उन्होंने कई टेलीविजन शो में काम किया है। इसके अलावा वह कई रियलिटी शोज में भी भाग ले चुकी है। वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड फोटो और वीडियो शेयर करती हैं। इन दिनों वह अपनी डांसिंग रील भी शेयर करती है, जो कि काफी पसंद की जाती है। वह कई कलाकारों के साथ काम कर चुकी है। वह जल्द कई नए शो में भी नजर आनेवाली है। उनका अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)