Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Naagin 6 Off Air: बंद होने जा रहा है एकता कपूर का नागिन 6? इस तारीख को तेजस्वी फैंस को कह देंगी अलविदा

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Fri, 07 Jul 2023 10:43 AM (IST)

    Naagin 6 Off Air Soon एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो नागिन 6 टेलीविजन पर पसंद किये जाने वाले सबसे लोकप्रिय शोज में से एक हैं। तेजस्वी प्रकाश स्टारर नागिन-6 का पहला एपिसोड 12 फरवरी 2022 को ऑन एयर हुआ था और अब साल भर बाद सबकी चहेती नागिन तेजस्वी प्रकाश जल्द ही अपने फैंस को अलविदा कहने जा रही हैं।

    Hero Image
    Naagin 6 Tejasswi Prakash and Vatsal Sheth Starrer Supernatural Show Going to Be Off Air Soon/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Naagin 6 Off Air Date: एकता कपूर का शो 'नागिन 6' टेलीविजन की सबसे सफल सीरीज में से एक है। इस सुपरनैचुरल शो के अब तक छह सीजन आ चुके हैं। पहले सीजन में जहां मौनी रॉय ने नागिन बनकर अपनी अदाकारी से सबको दीवाना बनाया, तो वहीं छठे सीजन में तेजस्वी प्रकाश ने अपने डिफरेंट स्टाइल और बोलने के अंदाज से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक के सभी सीजन में से तेजस्वी प्रकाश का नागिन 6 ने टीवी पर सबसे लंबा सफर तय किया है। इस शो ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया। हालांकि, अब जल्द ही ये सीजन भी ऑफ एयर होने जा रहा है।

    इस तारीख को ऑफ-एयर जा रहा है नागिन 6

    तेजस्वी प्रकाश के शो नागिन 6 की शुरुआत काफी अच्छी हुई थी। शो की कहानी को लोगों ने खूब एन्जॉय कर रहे थे, तो वहीं टीआरपी भी शो की काफी अच्छी जा रही थी। हालांकि, बाद में शो में जो ट्विस्ट एंड टर्न आए, वह दर्शकों को कुछ रास नहीं आए।

    अब टेलीचक्कर की रिपोर्ट्स की मानें तो तेजस्वी प्रकाश और वत्सल सेठ स्टारर सुपरनैचुरल शो 'नागिन 6' जल्द ही ऑफ एयर हो जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक 'नागिन-6' का आखिरी एपिसोड इस वीकेंड यानी कि 9 तारीख को ऑन एयर होगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    आपको बता दें कि तेजस्वी प्रकाश ने इस शो में प्रथा से लेकर प्रार्थना और प्रगति तीन अलग-अलग किरदार निभाए, जबकि 'नागिन 6' में ही चार हीरो बदल गए।

    तेजस्वी प्रकाश के अपोजिट 'नागिन-6' में दिखे ये एक्टर्स

    तेजस्वी प्रकाश के नागिन 6 का पहला एपिसोड बिग बॉस के तुरंत बाद 12 फरवरी 2022 को ऑनएयर हुआ था। इस शो को चलते हुए 1 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। शो में तेजस्वी प्रकाश ने अलग-अलग किरदार निभाए, लेकिन कहानी में आने वाले हर ट्विस्ट के साथ उनके हीरोज बदल गए।

    एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो में उनके अपोजिट सिम्बा नागपाल, प्रतीक सहजपाल, श्रेय मित्तल और वत्सल सेठ नजर आए। शो में तेजस्वी के अलावा महक चहल भी अहम भूमिका निभा रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो नागिन 6 के ऑफ एयर होने के बाद मेकर्स नागिन 7 को बिल्कुल नई स्टारकास्ट के साथ लॉन्च करने का मन बना रहे हैं।