Move to Jagran APP

Man Vs Wild: पीएम मोदी ने बताया, Bear Grylls उनकी हिंदी को कैसे समझ रहे थे?

Narendra Modi In Man Vs Wild With Bear Grylls प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस राज से पर्दा उठा दिया है कि आखिर बेयर ग्रिल्स उनकी हिंदी में कही बात को कैसे समझ रहे थे...

By Mohit PareekEdited By: Published: Sun, 25 Aug 2019 02:40 PM (IST)Updated: Sun, 25 Aug 2019 02:40 PM (IST)
Man Vs Wild: पीएम मोदी ने बताया, Bear Grylls उनकी हिंदी को कैसे समझ रहे थे?
Man Vs Wild: पीएम मोदी ने बताया, Bear Grylls उनकी हिंदी को कैसे समझ रहे थे?

नई दिल्ली, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेयर ग्रिल्स के साथ किया गया मैन वर्सेज वाइल्ड (Man Vs Wild) का स्पेशल एपिसोड काफी चर्चा में रहा। इस शो ने टीवी टीआरपी की दुनिया में भी इतिहास रचा। इस शो को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा इस बात को लेकर हुई कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिंदी में कही गई बात को बेयर ग्रिल्स कैसे समझ रहे थे, क्योंकि उन्हें हिंदी नहीं आती है। इस सवाल को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई और लोगों ने अपने-अपने तर्क भी दिए।

loksabha election banner

हालांकि, अब पीएम मोदी ने खुद इस सवाल का जवाब दे दिया है कि आखिर पीएम मोदी की हिंदी में बोली गई बात को बेयर ग्रिल्स कैसे समझ रहे थे। पीएम मोदी ने बताया कि एक मशीन हिंदी को अंग्रेजी में ट्रांसलेट कर रही थी और वो उससे मेरी बात समझ रहे थे। उन्होंने बताया, ''एक और इंट्रे्स्टिंग बात है कुछ लोग संकोच के साथ भी मुझे एक बात जरुर पूछते हैं कि मोदी जी बताइये आप हिन्दी बोल रहे थे और बेयर ग्रिल्स हिंदी जानते नहीं हैं तो इतनी तेजी से आपके बीच सवांद कैसे होता था? ये क्या बाद में एडिट किया हुआ है? ये इतना बार-बार शूट हुआ है? क्या हुआ है? बड़ी जिज्ञासा के साथ पूछते हैं। देखिये, इसमें कोई रहस्य नहीं है।

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'कई लोगों के मन में ये सवाल है, तो मैं इस रहस्य को खोल ही देता हूं। वैसे वो रहस्य है ही नहीं। हकीकत यह है कि बेयर ग्रिल्स के साथ बातचीत में टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल किया गया। जब मैं कुछ भी बोलता था तो तुरंत ही अंग्रेजी में simultaneous अनुवाद होता था।simultaneous interpretation होता था और बेयर ग्रिल्स के कान में एक cordless छोटा सा instrument लगा हुआ था। तो मैं बोलता था हिंदी लेकिन उसको सुनाई देता था अंग्रेजी और उसके कारण संवाद बहुत आसान हो जाता था और technology का यही तो कमाल है।'

बता दें कि प्रधानमंत्री ने यह एपिसोड बेयर ग्रिल्स के साथ शूट किया था और डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित हुआ था। इस एपिसोड को ऐतिहासिक कामयाबी मिली। पीएम स्पेशल एपिसोड को 3.69 मिलियन इप्रेशंस मिले थे, जिसके चलते डिस्कवरी ने स्टार प्लस को पीछे छोड़ दिया था, जिसे 3.67 मिलियन इंप्रेशंस मिले। इस ख़ास एपिसोड का प्रसारण डिस्कवरी नेटवर्क के सभी 12 चैनल्स पर हुआ था। इनफोटेनमेंट जॉनर में इतनी उछाल कभी किसी कार्यक्रम को नहीं मिली थी। 12 अगस्त को प्रसारित हुए शो दुनिया के 179 देशों में प्रसारित हुआ था।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.