Move to Jagran APP

किसी ने फैक्ट्री में काम करके तो किसी ने एंकरिंग से कमाए थे पैसे, ऐसी थी TV Stars की शुरुआत

TV Stars First Earning टीवी स्टार्स एक एपिसोड के हजारों रुपये लेते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं आखिर उनकी शुरुआत कितने रुपये से हुई थी...

By Mohit PareekEdited By: Published: Wed, 21 Aug 2019 09:31 AM (IST)Updated: Wed, 21 Aug 2019 11:49 AM (IST)
किसी ने फैक्ट्री में काम करके तो किसी ने एंकरिंग से कमाए थे पैसे, ऐसी थी TV Stars की शुरुआत
किसी ने फैक्ट्री में काम करके तो किसी ने एंकरिंग से कमाए थे पैसे, ऐसी थी TV Stars की शुरुआत

नई दिल्ली, जेेनएन। आजकल टीवी स्टार्स भी ग्लैमर और कमाई में बॉलीवुड स्टार्स से ज्यादा पीछे नहीं है। टीवी स्टार्स भी अपने एक शो के लिए अच्छे पैसे लेते हैं। ये स्टार्स आज भले ही कितनी भी फीस लेते हों, लेकिन सभी की शुरुआत कम पैसों से और स्ट्रगल से होती है। ऐसे में जानते हैं आपके फेवरेट टीवी स्टार्स ने पहली बार किस तरह से कमाई की थी और उन्हें पहली कमाई के रूप में कितने पैसे मिले थे...

loksabha election banner

कपिल शर्मा- कपिल शर्मा ने हाल ही में अपने शो पर बताया था कि उनकी पहली सैलरी 1500 रुपये थे और वो उस वक्त प्रिंटिंग फैक्ट्री में काम करते थे।

हिना खान- हिना खान आज टीवी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पैसे लेने वालों में से एक हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार हिना खान की पहली सैलपी 45 हजार रुपये थे और ये पैसे उन्हें ये रिश्ता क्या कहलाता में काम करने के लिए मिले थे।

View this post on Instagram

🇮🇳. 📸 @dreamglamprodnyc Saree by @gubbarajyalakshmi Jewellery @niiaashi @curiocottagejewelry Wedges by @stoffastyle Styled by @sayali_vidya

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

दिव्यांका त्रिपाठी- टीवी सीरियल ये है मोहब्बतें की इशिता यानी दिव्यांका त्रिपाठी को अपनी कमाई के रूप में सबसे पहले 250 रुपये मिले थे, जो उन्हें भोपाल में ऑल इंडिया रेडियो के एक कार्यक्रम में एंकरिंग के लिए मिले थे।

कविता कौशिक- एफआईआर एक्ट्रेस कविता कौशिक ने अपनी पहली नौकरी उस वक्त की थी, जब वो कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं। उस वक्त उन्होंने एक चैनल में होस्ट करने के लिए 1500 रुपये मिले थे।

View this post on Instagram

When we speak hateful words or find negative in something then that’s such a sad state of affairs cos it depicts what’s inside you , a happy and cheerful person will first see the positive in something, a good heart will want to find joy in everything for others and one’s own self ! When you hate you multiply your bad energy causing harm to yourself first and then whatever you witness, we always have an option to be a better person and it’s sooooo gratifying . The more we work for others , stretching out our arms to embrace all those around us, the stronger our arms will grow. - Bhagwad Geeta

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

शिखा सिंह- कुमकुम भाग्य की शिखा सिंह को आठ साल पहले अपनी कमाई के रूप में सबसे पहले 50 हजार रुपये मिले थे और वो सलाम जिंदगी शो के लिए मिले थे।

मुस्कान अरोरा- सीरियल माता की चौकी से मशहूर हुईं मुस्कान ने 14 साल की उम्र में पहला टीवीसी शूट किया था, जिसके लिए उन्हें 1500 रुपये मिले थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.