Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kili Paul ने माधुरी दीक्षित संग 'चने के खेत में' गाने पर किया जबरदस्त डांस, वायरल हुआ वीडियो

    इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वो एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित संग चने के खेत में गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो डांस शो झलक दिखला जा 10 के सेट से सामने आया है।

    By Aditi YadavEdited By: Updated: Thu, 06 Oct 2022 01:04 PM (IST)
    Hero Image
    Kili Paul, Madhuri Dixit, jhalak dikhhla jaa

     नई दिल्ली, जेएनएन। Kili Paul Madhuri Dixit: तनजानियन इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल (Kili Paul) इन दिनों भारत दौरे पर हैं। अब तक किली ने कई फेमस फिल्मी सितारें से मुलाकात की है। इतना ही नहीं वह रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) हाउस में भी गेस्ट के तौर पर नजर आने वाले हैं। इसी बीच अब उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेसी से वायरल हो रहा है, जिसमे वह बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) संग डांस करते नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झलक दिखला जा 10 में पहुंचे किली पॉल

    हाल ही में किली पॉल फेमस डांस शो झलक दिखला जा 10 के सेट पहुंचे। जहां उन्होंने डांस क्वीन माधुरी दीक्षित के साथ उनके ही गाने चने के खेत में डांस किया। इस दौरान किली पॉल माधुरी दीक्षित से स्टेप मैच करने की कोशिश कर रहे हैं। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में माधुरी पीच कलर की शिमरी साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जिसमें वो हमेशा की तरह बला की खूबसूरत लग रही हैं। वहीं किली पॉल अपने ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by MadhuriJi❤️Janhvi❤️ (@worldofmadhuri)

    शो में किली पॉल ने बोली हिंदी

    साथ ही मनीष पॉल कलकार से सवाल करते हैं कि 'आप को कितनी हिंदी बोलने आती है', जिसके जवाब में किली कहते हैं 'थोड़ी-थोड़ी'। इसी शो के दौरान किली जज माधुरी दीक्षित को अपने दिल की बात कहते हुए बोलते हैं' की मैं यहां माधुरी दीक्षित से मिलने आया हूं क्यूंकि वो मेरी फेवरेट हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    5 साल बाद शो ने की वापसी

    डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा ने पूरे 5 साल बाद पर्दे पर वापसी की है। इसमे करण जौहर, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही नजर आ रहे हैं। इस शो में बड़े-बड़े सितारे अपने डांस का हुनर दिखाते नजर आ रहे हैं। रुबीना दिलैक, निया शर्मा, शिल्पा शिंदे समेत कई सितारे नजर आ रहे है।

    यह भी पढ़ें- Sushmita Sen का दिखा ट्रांसजेंडर अवतार, कहा- अब बजाऊंगी नहीं, बजवाऊंगी