Kaun Banega Crorepati 13: अमिताभ बच्चन ने किया खुलासा, प्रतिदिन 'जया बच्चन' से बोलते हैं झूठ, पढ़ें पूरी खबर
Kaun Banega Crorepati 13 नीना गुप्ता और गजराज राव कौन बनेगा करोड़पति 13 के गुरुवार के एपिसोड में नजर आने वाले हैंl चैनल ने एक प्रोमो जारी किया हैl इसमें नीना गुप्ता अमिताभ बच्चन से पूछने के लिए कई कार्ड निकालती हैंl
नई दिल्ली, जेएनएनl KBC 13: अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 13 के एपिसोड में नीना गुप्ता और गजराज राव के प्रश्नों का उत्तर दिया हैl इस अवसर पर अमिताभ बच्चन ने बताया कि वह अपने पार्टनर से प्रतिदिन झूठ बोलते हैंl दरअसल नीना गुप्ता अमिताभ बच्चन से कई प्रश्न पूछती हैंl इसमें से एक प्रश्न के उत्तर में अमिताभ बच्चन ने यह जवाब दिया हैl अमिताभ बच्चन की बातें सुनकर सभी लोग हंसने लगते हैl अमिताभ बच्चन से नीना गुप्ता पूछती है कि क्या वह अपने पार्टनर से कभी झूठ बोले हैंl इसपर अमिताभ बच्चन ने कहा कि प्रतिदिनl
नीना गुप्ता और गजराज राव कौन बनेगा करोड़पति 13 के गुरुवार के एपिसोड में आएंगे नजर
नीना गुप्ता और गजराज राव कौन बनेगा करोड़पति 13 के गुरुवार के एपिसोड में नजर आने वाले हैंl चैनल ने एक प्रोमो जारी किया हैl इसमें नीना गुप्ता अमिताभ बच्चन से पूछने के लिए कई कार्ड निकालती हैंl नीना गुप्ता अमिताभ बच्चन से पूछती है, 'मैं भी पूछो कुछ बातें हैं, जो आप बताएं?' इस पर अमिताभ बच्चन कहते है, 'हां हां क्यों नहीं, यह तो इम्तिहान हो गया हमाराl' इसपर नीना गुप्ता अमिताभ बच्चन से कई प्रश्न पूछती हैl एक प्रश्न में वह पूछती है, 'उनके जीवन का सबसे चुनौतीपूर्ण रोल कौन सा है?' इसपर अमिताभ बच्चन कहते है, 'देखिए प्रति एक फिल्म मेरे लिए एक चुनौती हैl'
View this post on Instagram
A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)
नीना गुप्ता अमिताभ बच्चन से पूछती है कई प्रश्न
नीना गुप्ता इसके बाद पूछती है, 'अगर आप किसी फिल्म को रिजेक्ट करना चाहते हैं तो आप क्या बहाना बनाते हैं?' इसपर अमिताभ बच्चन कहते है, 'फिल्म मिले तो सहीl' नीना गुप्ता आगे पूछती है, 'किसी चीज से बचने के लिए क्या आपने कभी अपने पार्टनर से झूठ बोला है?' इसपर अमिताभ बच्चन उत्तर देने के बजाय गजराज राव से कहते है, 'पहले आप उत्तर दीजिएl'
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 48 वर्ष पूरे हो गए हैं
अमिताभ बच्चन आगे कहते है, 'हमारा ऐसा है कि प्रतिदिन हमको झूठ बोलना पड़ता हैl' नीना गुप्ता और गजराज राव हंसने लगते हैl अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 48 वर्ष पूरे हो गए हैंl दोनों को 2 बच्चे हैंl जया बच्चन अभिनेत्री के साथ-साथ नेता भी हैंl