Move to Jagran APP

KBC 2020 : 50 लाख जीतने वाले तेज बहादुर सिंह बनना चाहते हैं IAS, 1 करोड़ के सवाल पर छोड़ा शो, क्या आप जानते हैं इसका सही उत्तर

शो के दौरान तेज बहादुर ने बताया कि उनका सपना है कि वह आइएएस बनकर देश की सेवा करें। वहीं उन्होंने कहा कि हर मां-बाप अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए खूब मेहनत करते हैं। इसलिए बच्चों को भी पूरी लगन के साथ पढ़कर उनका सपना पूरा करना चाहिए।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Fri, 04 Dec 2020 08:41 AM (IST)Updated: Fri, 04 Dec 2020 11:49 AM (IST)
KBC 2020 : 50 लाख जीतने वाले तेज बहादुर सिंह बनना चाहते हैं IAS, 1 करोड़ के सवाल पर छोड़ा शो, क्या आप जानते हैं इसका सही उत्तर
KBC 12 Update Contestant Tej Bahadur Singh Quit Game On 1 Crore Do You The Right Answer

नई दिल्ली, जेएनएन। Kaun Banega Crorepati 12 : 'कौन बनेगा करोड़ति' का सीजन 12 लगातार एक इतिहास रच राह है। इस सीजन को अबतक इसके तीन कोड़पति पहले ही मिल चुके हैं। वहीं अब कंटेस्टेंट तेज बहादुर ने 14 सवालों के सली जवाब देकर 50 लाख रुपए की बड़ी रकम अपने नाम की। तेज बहादुर एक किसान है और हैरानी की बात ये है कि उनके घर में बिजली का कनेक्‍शन तक नहीं है। देवरनिया के लाल तेज बहादुर का घर भी टूटा-फूटा है। इसी के साथ ही उनका पूरा परिवार आर्थिक तंगी जूझ रहा है। कहते हैं कि यदि पापा कनेक्शन लेते तो बिल का संकट खड़ा होता। लिहाजा, लालटेन जलाकर पढ़ाई कर लेता हूं। पढ़ाई होनी चाहिए बस। 

loksabha election banner

तेज बहादुर ने जिस समझारी के साथ 'कौन बनेगा करोड़पति' के सभी सवालों के जवाब दिए अमिताभ बच्चन भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके। इसी के साथ ही तेज बहादुर ने 50 लाख रुपए जीते। लेकिन वह एक करोड़ के सवाल पर अटक गए। हलांकि उन्होंने काफी सोझबूझ के साथ खेलते हुए और जरुरत पड़ने पर लाइफ लाइन का यूज करते हुए 14 प्रश्नों के सही उत्तर दिए। लेकिन वह एक करोड़ जीनते के लिए जीते हुए 50 लाख रुपए पर रिस्क नहीं लेना चाहते थे। इसलिए तेज बहादुर ने गेम क्विट करने का फैसला लिया। 

ये था एक करोड़ का वो सवाल -

1857 की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले मंगल पांडे का संबध इनमें से किस रेजिमेंट से था?

1. 5वीं लाइट इंफ़ैंट्री

2. 20वीं बंगाल नेटिव इंफ़ैंट्री

3. पूना हॉर्स

4. 34वीं बंगाल नेटिव इंफ़ैंट्री

इस सवाल का सही उत्तर है: 4. 34वीं बंगाल नेटिव इंफ़ैंट्री 

शो के दौरान तेज बहादुर ने बताया कि उनका सपना है कि वह आइएएस बनकर देश की सेवा करें। वहीं उन्होंने कहा कि हर मां-बाप अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए खूब मेहनत करते हैं। इसलिए बच्चों को भी पूरी लगन के साथ पढ़कर उनका सपना पूरा करना चाहिए।  यदि आप मेहनत से पढ़ते हैं तो आप दुनिया की हर चीज पा सकते हैं। जीत का एकमात्र यही साधन है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.