Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KBC 16: हाथ से निकल न जाए केबीसी में शामिल होने का मौका, रजिस्ट्रेशन का आखिरी सवाल आया सामने, जल्दी दीजिए जवाब

    Updated: Tue, 07 May 2024 01:05 PM (IST)

    कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 के राजिस्ट्रेश को लेकर मेकर्स लगातार सवाल जारी कर रहे हैं। अब तक केबीसी 16 (KBC 16) के 10 सवाल पूछे जा चुके हैं। वहीं अब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 का 11वां सवाल जारी कर दिया है जो शो में शामिल होने के लिए आखिरी मौका और आखिरी सवाल है।

    Hero Image
    KBC 16 के सातवें सवाल का ISRO से है कनेक्शन, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 जल्द शुरू होने वाला है। शो में शामिल होने के लिए पिछले कुछ दिनों से रजिस्ट्रेशन से जुड़े सवाल पूछे जा रहे थे। वहीं, अब केबीसी सीजन 16 का आखिरी सवाल पूछा गया है, जो इस सीजन का हिस्सा बनने का आखिरी मौका भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्चन जल्द एक बार फिर आम आदमी के खास सपने पूरे करने वाले हैं। शो की घोषणा से ही केबीसी 16 चर्चा में बना हुआ है। बिग बी के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति को प्रीमियर से पहले ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

    यह भी पढ़ें- KBC 16: 'कौन बनेगा करोड़पति' का छठा सवाल सुन घूम जाएगा दिमाग, सैलानियों के लिए है बड़ा चैलेंज!

    केबीसी का आखिरी मौका

    कौन बनेगा करोड़पति 16 के रजिस्ट्रेशन के लिए अब तक 10 सवाल पूछे जा चुके हैं। वहीं, अब केबीसी के इस सीजन का आखिरी सवाल पूछा गया, जो मिसाइल से जुड़ा हुआ है। ये सवाल इसलिए भी खास है, क्योंकि कौन बनेगा करोड़पति 16 में शामिल होने का ये आखिरी मौका है, इसके बाद अब सीधा केबीसी 16 टीवी पर दस्तक देगा। आइए जानते हैं क्या है कौन बनेगा करोड़पति 16 का आखिरी सवाल...

    एमआईआरवी तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित मिसाइल, अग्नि- पांच के उड़ान परीक्षण के मिशन को क्या नाम दिया गया था?

    A) ब्रह्मास्त्र

    B) पाशुपतास्त्र

    C) आग्नेयास्त्र

    D) दिव्यास्त्र

    कौन बनेगा करोड़पति 16 के इस सवाल का जवाब देने में बिल्कुल भी देर मत कीजिए, नहीं तो अमिताभ बच्चन के सामने एक बार फिर हॉट सीट पर बैठने का मौका हाथ से निकल जाएगा। केबीसी 16 के रजिस्ट्रेशन के लिए इस सवाल का जवाब आज 7 मई रात 9 बजे तक भेजना है।

    यह भी पढ़ें- KBC 16 के सातवें सवाल का ISRO के 'गगनयान मिशन' से है कनेक्शन, करेंट अफेयर्स वालों का भी फ्यूज हो जाएगा दिमाग!

    कैसे भेजे अपना जवाब ?

    कौन बनेगा करोड़पति 16 के इस सवाल का जवाब देने के लिए तीन तरीके हैं। पहला जरिया व्हाट्सअप है। रजिस्ट्रेशन के लिए फोन में लिखिए- KBC और इसे 8591975331 पर भेज दीजिए। दूसरा एसएमएस के जरिए जवाब दिया जा सकता है। फोन में लिखें- KBC आपका जवाब (A/B/C/D) आपकी उम्र आपका लिंग (M/F/O) और 5667711 पर भेज दीजिए। तीसरा है क्यूआर। केबीसी 16 के वीडियो में एक QR दिखाया गया है, जिसे स्कैन करके भी जवाब दिया जा सकता है। इसके अलावा सोनी लिव एप पर भी रजिस्टर किया जा सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner