Move to Jagran APP

KBC 14: इस सिंपल सवाल पर कंटेस्टेंट हुए निल बटे सन्नाटा, अमिताभ बच्चन भी रह गए सन्न, क्या आपको पता है सही जवाब?

Amitabh Bachchan quiz show Kaun banega crorepati 14 video अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 14 के साथ दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं लेकिन वे खुद कई बार शो में कंटेस्टेंट्स के जवाब सुन हैरान- परेशान नजर आते हैं।

By Vaishali ChandraEdited By: Published: Sun, 04 Sep 2022 12:16 PM (IST)Updated: Sun, 04 Sep 2022 12:16 PM (IST)
KBC 14: इस सिंपल सवाल पर कंटेस्टेंट हुए निल बटे सन्नाटा, अमिताभ बच्चन भी रह गए सन्न, क्या आपको पता है सही जवाब?
Amitabh Bachchan quiz show Kaun banega crorepati 14 video, Blog

नई दिल्ली, जेएनएन। क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 इन दिनों टीवी का एक दिलचस्प शो बना हुआ है। शो में देशभर से आए कंटेस्टेंट कई बार शानदार बाजी के साथ लाखों घर ले जाते हैं तो कई बार सिंपल सवाल का जवाब भी नहीं दे पाते, जिसे देख दर्शक तो क्या खुद अमिताभ बच्चन भी भौचक्के रह जाते हैं। अब एक बार फिर ऐसा ही नजारा केबीसी में देखने को मिला। शो के लेटेस्ट एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के राउंड के दौरान बिग ने एक बेहद ही आसान सवाल पूछा लेकिन, इसका सही जवाब वहां बैठा एक भी कंटेस्टेंट नहीं दे पाया।

loksabha election banner

कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट यानी 21वें एपिसोड में बिग बी ने हॉट सीट का दावेदार चुनने के लिए सभी से कुछ सिंपल सवाल पूछे, जिसका जवाब फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में देना था। पहला सवाल कुछ इस तरह था,

इनमें से कौन-सी जगह नई दिल्ली से सबसे दूर है?

A. बेंगलुरु

B. पुणे

C. हैदराबाद

D. भुवनेश्वर

प्रश्न पूछने के बाद जब बिग ने पोल चेक किया तो केबीसी के इस सवाल का सही जवाब देने में एक भी कंटेस्टेंट कामयाब न रहा। 8 प्रतिभागियों में से सभी के गलत जवाब पर हैरान बिग बी ने अपने मजाकिया अंदाज में जुमला कसते हुए कहा, निल बटे सन्नटा। इस सवाल का सही उत्तर बेंगलुरु है। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने अगला सवाल दागा,

इनमें से कौन सा खाद्य पदार्थ आमतौर पर केसरिया रंग का होता है?

A. रसगुल्ला

B. पालक पनीर

C. पुदीना चटनी

D. इमरती

इस सवाल का सही जवाब- इमरती हैं, लेकिन फिर भी शो में बैठे कई कंटेस्टेंट ने इसका गलत जवाब दिया। जिस पर तंज कसते हुए बिग बी ने पूछा- आप लोग भारतीय हैं कि नहीं? और फिर तीसरे सवाल की ओर बढ़ गए, जो कुछ इस तरह है,

भारत के संविधान के अनुसार, इनमें से कौन भारत की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है?

A. ग्राम पंचायत

B जिला परिषद

C. केंद्र सरकार

D. राज्य सरकार

इस सवाल का सही जवाब- केंद्र सरकार है। तीसरे प्रश्न का सही उत्तर एक को छोड़कर सभी सही देते हैं लेकिन, सबसे पहले जवाब सौरभ शेखर ने दिया और उनको हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.