Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KBC 14: कंटेस्टेंट की परेशानी सुन इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, शो में आने की वजह सुनकर पसीज जाएगा आपका भी दिल

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Fri, 09 Dec 2022 11:50 PM (IST)

    Amitabh Bachchan Gets Emotional Listening This KBC 14 Contestant Story अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 14 में अब तक कई ऐसे कंटेस्टेंट आ चुके हैं जिन्होंने अपनी इंस्पिरेशनल स्टोरी सुनाई है। वहीं अब ऐसा कंटेस्टेंट पहुंचा जिन्होंने अपनी कहानी से सबको इमोशनल कर दिया।

    Hero Image
    Amitabh Bachchan Gets Emotional Listening This KBC 14 Contestant Story, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Amitabh Bachchan Gets Emotional Listening This KBC 14 Contestant Story: कौन बनेगा करोड़पित के सीजन 14 में होस्ट अमिताभ बच्चन अब तक कई लोगों को अपने सपने पूरे करने का मौका दे चुके हैं। शो में सवाल जवाब करने के साथ-साथ बिग बी अक्सर हंसी माजक करते हुए भी नजर आते हैं, जो केबीसी को और भी खास बना देता है, लेकिन इस बार शो में एक ऐसा कंटेस्टेंट आया, जिनकी कहानी सुन मेगास्टार इमोशनल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केबीसी में आने की बताई वजह

    कौन बनेगा करोड़पित 14 के हलिया एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर 36 वर्षीय हर्ष कुमार सिंह बैठे, जो पेशे से एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के ग्रोथ और एसईओ मैनेजर हैं। शो में हर्ष ने बताया कि वह इस शो में इसलिए आए हैं ताकि वह अपनी पत्नी के किडनी ट्रीटमेंट के लिए ज्यादा से ज्यादा राशि जीत सकें।

    शादी के पता चली पत्नी की बीमारी

    केबीसी के मंच पर अपनी पत्नी के मेडिकल कंडीशन के बारे में बताते हुए कंटेस्टेंट ने कहा, "सर, हम सभी ने अपने जीवन के साथ कुछ करने की योजना बनाई है। कई बार हम सफल होते हैं और बहुत बार नहीं होते। मेरी शादी के एक साल बाद पता चला कि मेरी पत्नी को किडनी की गंभीर बीमारी है, जो लगभग फेल हो चुकी थी। इस महीने की 19 को उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    केबीसी का मंच है बेहद खास

    उन्होंने आगे कहा, "इलाज के लिए बहुत पैसे की जरूरत होती है और किसी तरह मुझे लगता है कि केबीसी एक ऐसा मंच है जहां हम ज्ञान की शक्ति से अच्छी रकम जीत सकते हैं और अपने जीवन में कुछ अच्छा कर सकते हैं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    बिग बी ने दिया आशीर्वाद

    कंटेस्टेंट की बात सुन बिग बी ने कहा कि वह वह इस बीमारी के बारे में ज्यादा नहीं जानते, लेकिन वह समझ सकते है कि किडनी ट्रांसप्लांट कोई आसान चीज नहीं हैं और इसके ईलाज में भी बहुत पैसा खर्च होता है। मेगा स्टार ने हर्ष को आशीर्वाद दिया कि वह अपनी पत्नी के इलाज ले लिए जरुरी रकम जीत कर जाए।  

    (With Inputs IANS)

    comedy show banner
    comedy show banner