KBC 13: 'शानदार शुक्रवार' में ओलंपिक चैम्पियंस नीरज चोपड़ा और श्रीजेश ने जीते 25 लाख रुपए, क्या आप जानते हैं 13वें सवाल का सही जवाब?
शानदार शुक्रवार के स्पेशल एपिसोड की शुरुआत बिग बी ने हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे के साथ की। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह थी कि शो में ओलंपिक चैम्पियंस नीरज चोपड़ा और पीआर श्रीजेश ने शिरकत की। दोनों के शो में पहुंचने से मानों शो में चार चांद लग गए।