नई दिल्ली, जेएनएन। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले ड्रामा शो कसौटी जिंदगी की 2 में अब कोमोलिका की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है। शो में उनकी एंट्री के बाद ही करण सिंह ग्रोवर ने कसौटी जिंदगी की शो से अलविदा ले लिया है। हाल ही में शो की पूरी टीम ने करण सिंह ग्रोवर उर्फ मिस्टर बजाज को एक फेयरवल पार्टी दी है जिसमें शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर मौजूद नहीं हुई हैं।
शो में मिस्टर ऋषभ बजाज की किरदार निभा रहे एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पूरी टीम के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में कसौटी जिंदगी की शो की पूरी स्टार कास्ट नज़र आ रही है। इस खूबसूरत तस्वीर के साथ करण सिंह ग्रोवर ने सबको शुक्रिया कहते हुए लिखा है, बहुत अच्छे समय के लिए शुक्रिया और इस मजेदार फेयरवल के लिए भी, मेरे लिए आप सबके साथ काम करना खुशी की बात है, एकता कपूर हमने आपको बीते दिन काफी याद किया।
View this post on Instagram
हाल ही में टेलीचक्कर ने एक सोर्स के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया था कि करण सिंह ग्रोवर शो में अपने किरदार ऋषभ बजाज से खुश नहीं हैं, इस मामले में करण सिंह ग्रोवर ने शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर से भी बात की थी। हालांकि जब करण से इस मामले को लेकर सवाल किए गए थे तो उन्होंने इससे साफ तौर पर इनकार कर दिया था।
यह भी पढ़ें: Nach Baliye 9: प्रिंस नरूला और यूविका चौधरी ने मंच पर किया शो छोड़ने का एलान, क्या है वजह
अचानक करण सिंह ग्रोवर का यूं शो से बाहर हो जाना हर किसी को हैरान कर रहा है। शो की टीआरपी रेटिंग में कोमोलिका की एंट्री से थोड़ी उछाल आ गई है, लेकिन करण की गैरमौजूदगी शो के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। अब देखना ये होगा कि अऩुराग और प्रेरणा की जिंदगी में मिस्टर बजाज के बाद कोमोलिका किस तरह दूरियां बढ़ाएंगी।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप