Move to Jagran APP

पांच दिनों से कोरोना के टेस्ट के लिए बेचैन हैं 'कसौटी जिंदगी की' ये एक्ट्रेस, दिल्ली के अस्पतालों का बताया भयावह सच

Charvi Saraf Shares Her Struggle To Get A Coronavirus Test In New Delhi चारवी सराफ कसौटी जिंदगी की 2 में एरिका फर्नांडीस की बहन शिवानी की भूमिका निभाती हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sat, 13 Jun 2020 08:30 AM (IST)Updated: Sat, 13 Jun 2020 07:22 PM (IST)
पांच दिनों से कोरोना के टेस्ट के लिए बेचैन हैं 'कसौटी जिंदगी की' ये एक्ट्रेस, दिल्ली के अस्पतालों का बताया भयावह सच
पांच दिनों से कोरोना के टेस्ट के लिए बेचैन हैं 'कसौटी जिंदगी की' ये एक्ट्रेस, दिल्ली के अस्पतालों का बताया भयावह सच

नई दिल्ली, जेएनएनl शो 'कसौटी ज़िन्दगी की' एक्ट्रेस चारवी सराफ उर्फ शिवानी शर्मा ने दिल्ली में कोरोना वायरस टेस्ट करवाने को लेकर अपने संघर्ष को शेयर किया हैं। चारवी ने खुलासा किया कि उन्हें COVID-19 के लक्षण हैं लेकिन उनका परीक्षण करने के लिए भी कोई लैब तैयार नहीं है। चारवी सराफ एरिका फर्नांडीस की बहन शिवानी की भूमिका 'कसौटी जिंदगी की 2' में निभाती हैंl

loksabha election banner

वर्तमान में दिल्ली में रहने वाली चारवी को कोरोना वायरस का खुद का टेस्ट करवाना मुश्किल हो रहा हैl वह कहती है कि उन्हें COVID के लक्षण हैं, लेकिन कोई भी लैब उनका COVID का टेस्ट करने को तैयार नहीं है। चारवी ने अपने अनुभव से जुड़ा एक खुला पत्र लिखा हैl इसमें दिल्ली में COVID के टेस्ट का अनुभव उन्होंने शेयर किया है।

 

View this post on Instagram

Life doesn’t get easier or more forgiving, we get stronger and more resilient!! #letskeepitgoing

A post shared by Charvi Saraf (@sarafcharvi) on

पत्र में चारवी लिखती हैं, 'मुझे covid 19 के लक्षण हैं, लेकिन दिल्ली में टेस्ट करना भी कितना मुश्किल है? जब से लॉकडाउन की घोषणा की गई है, मैं दिल्ली में हूं, मेरा घर है। हम होमबाउंड हैं। हम केवल आवश्यक चीजें खरीदने के लिए ही बाहर निकलते थे। सब कुछ काफी ठीक लग रहा था और स्वस्थ था। हमने नई जीवन शैली को अपना लिया था।' वह आगे अपने लक्षणों को बताते हुए कहती है, 'पिछले हफ्ते से मुझे बेचैनी होने लगी, मेरे शरीर का तापमान गिरता रहा और गिरता रहा। जल्द ही मुझे तेज बुखार होने लगा, शरीर में बहुत अधिक दर्द, सांस फूलना, गले में दर्द, सिरदर्द आदि रहने लगा। मैं उस डर से घबराने लगी कि मैं COVID से पीड़ित हूंl इसके अलावा, मैं अपने परिवार के लिए भी डर गई थींl मैं नहीं चाहती थीं कि उन्हें कुछ भी हो, इसलिए मैंने खुद को क्वारनटाइन करने का फैसला किया।' चारवी ने यह भी लिखा है कि वह खुद का टेस्ट करवाने के लिए बहुत कोशिश करती रही लेकिन सब व्यर्थ रहाl

 

View this post on Instagram

How's day 1 of 'Unlock 1' going..? #goodeveningpost #quarantinelife #thistooshallpass #staysafeeveryone

A post shared by Charvi Saraf (@sarafcharvi) on

वह कहती है, 'मन में पहली बात यह थी कि एक COVID-19 का टेस्ट किया जाना चाहिए, लेकिन क्या मुझे पता है कि परीक्षण करवाना भी मुश्किल है। दिल्ली में सालों से हमारा इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि उनके पास COVID टेस्ट किट नहीं हैं। आगे मैंने कुछ निजी अस्पतालों को फोन किया उन्होंने टेस्ट करने से मना कर दिया। यह कहते हुए कि यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। मैं चाहती थी कि कोई ऐसा हो जो मेरे टेस्ट के लिए आगे आए और मैं अपनी जांच करवाऊं क्योंकि मैं टेस्ट कराने के लिए अस्पताल जाने की स्थिति में नहीं थीं। तब मैंने कुछ सरकारी अस्पतालों में कुछ कॉल किए। उन्होंने मुझे अपने डॉक्टर से परामर्श करने के लिए कहा कि यह वायरल हो सकता है। मैंने यहां तक कि COVID-19 हेल्पलाइन से भी संपर्क कियाl उन्होंने कहा कि वे अगले सप्ताह तक पहले से ही बुक हैं। इस समय तक मैं हताश हो चुकी थीं। वह भी केवल एक टेस्ट के लिए।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.