Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करन पटेल ने इशारों में कपिल शर्मा को सुना दी खरी खरी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 06 Apr 2017 07:11 AM (IST)

    हालांकि करन ने इस पोस्ट में किसी को भी टैग नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि कपिल की निगाह करन की इस पोस्ट पर जाएगी। अब करण की बातों पर अमल करना है या नहीं ये कपिल ही अच्छी तरह बता सकते हैं।

    करन पटेल ने इशारों में कपिल शर्मा को सुना दी खरी खरी

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर विवाद के बाद कपिल शर्मा की छवि पर इंडस्ट्री के बाहर बैठे दर्शक ही नहीं बल्कि टीवी सितारे भी सवालिया निशान लगाने लगे हैं। ये है मोहब्बतें फेम करण पटेल ने इशारों इशारों में कपिल शर्मा को जमीन पर रहने की सलाह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले कुछ दिनों से चल रहे कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर विवाद को लेकर टेलीवुड दो खेमों में बंटता नज़र आ रहा है। टीवी सीरियल्स के सेट्स पर भी ब्रेक में सबसे अधिक इसी सवाल पर चर्चाएं हो रही थीं कि कपिल ने क्या सचमुच ऐसा किया है?क्या वाकई सुनील शो में वापसी करेंगे या नहीं? खरी-खरी बोलने में फेमस करण पटेल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करने के साथ कपिल पर कमेंट करते हुए कहा है कि कपिल शर्मा के इंसिडेंट से एक बात स्पष्ट हो गई है कि अगर आप ताउम्र लव्ड और रीसपेक्टेड बनाये रखना हैं तो यह जरूरी है कि जरूरत पड़ने पर अपने कंधों को झुका कर रखें और खुद को हमेशा जमीन पर रखें।

    यह भी पढ़ें: Exclusive : गुलाम के लीड स्टार्स के बीच ऑल इज नॉट वेल 

     

    Kapil Sharma's incident proves that if you want to be LOVED and RESPECTED for LIFELONG and NOT MOMENTARILY ... there jus one simple thing to do .... "Head on your shoulders and feet firm on the ground"

    A post shared by Karan Patel (@karan9198) on

    हालांकि करन ने इस पोस्ट में किसी को भी टैग नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि कपिल की निगाह करन की इस पोस्ट पर जाएगी। अब करण की बातों पर अमल करना है या नहीं ये कपिल ही अच्छी तरह बता सकते हैं।