Move to Jagran APP

एकता कपूर की इस एक्ट्रेस ने पोस्टपार्टम डिप्रेशन का किया खुलासा, कहा- पैनिक अटैक के साथ आते थे सुसाइड का ख्याल

Actress Shweta Kawatra आपको बता दें कि श्वेता कवात्रा ने टीवी एक्टर मानव गोहिल संग शादी की है। दोनों ही कई फेमस टीवी शोज का हिस्सा रहे हैं। वहीं अब श्वेता एक काउंसलर भी हैं। श्वेता मां बनने और डिप्रेशन से जूझने को लेकर बात करती नजर आईं।

By Priti KushwahaEdited By: Priti KushwahaPublished: Wed, 25 Jan 2023 10:41 AM (IST)Updated: Wed, 25 Jan 2023 10:41 AM (IST)
एकता कपूर की इस एक्ट्रेस ने पोस्टपार्टम डिप्रेशन का किया खुलासा, कहा- पैनिक अटैक के साथ आते थे सुसाइड का ख्याल
Photo Credit : Shweta Kawatra Instagram Photo Screenshot

नई दिल्ली, जेएनएन। Actress Shweta Kawatra Opens Up About Her Postpartum Depression: टीवी से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक अपनी एक्टिंग का दम दिखाने वाली एक्ट्रेस श्वेता कवात्रा इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं। एकता कपूर के फेमस टीवी शो 'कहानी घर घर की' में पल्लवी के कैरेक्टर से श्वेता को एक खास पहचान मिली थी। श्वेता ने शादी और फिर मां बनने के बाद एक्टिंग करियर से कुछ वक्त के लिए दूरी बना ली थी। लंबे ब्रेक के बाद श्वेता को पिछले साल रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' में देखा गया था। वहीं अब उन्होंने प्रेग्‍नेंसी के बाद होने वाली दिक्कतों और बिहेवियर थेरेपी के बारे में बात की।

loksabha election banner

5 साल तक पोस्टपार्टम डिप्रेशन से लड़ीं श्वेता

श्वेता कवात्रा ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में अपने काउंसलर बनने और खुद डिप्रेशन से लड़ने पर अपनी बात रखी। श्वेता ने कहा कि प्रेग्‍नेंसी के बाद उन्हें डिप्रेशन हो गया था और तब उन्‍हें मेंटल हेल्‍थ के महत्व का पता चला। उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ कमजोर नहीं थी, मुझे ब्रेन फॉग था। मुझे पैनिक अटैक आते थे। मैं बिना वजह गुस्सा करती थी। मैं खुद को बहुत ज्यादा असहाय महसूस करती थी, मैं बहुत निराशाजनक परिस्थिति से जूझ रही थी, मैं सुसाइड तक करने वाली थी। यहां तक कि मैंने 5 साल तक पोस्टपार्टम डिप्रेशन से लड़ाई लड़ी है। '

मैंने 30 किलो वजन कम

श्वेता कवात्रा ने आगे कहा, 'बच्चे के जन्म के बाद मैंने 30 किलो वजन कम किया। इसके बाद 'बाल वीर' में काम किया क्योंकि मैंने अपना सारा आत्मविश्वास खो दिया था। क्योंकि जब आप डिप्रेशन में होते हो तो खुद को अलग करना चाहते हैं। आप अपने बारे में बहुत सचेत और अनकॉन्फिडेंट महसूस करते हैं, लेकिन शो के निर्माता ने उस वक्त मेरी बहुत मदद और सपोर्ट किया। इस चीज ने मेरा आत्मविश्वास वापस हासिल करने में मेरी काफी मदद की।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.