Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मॉरिशस में रोमांस करते नजर आए Jasmin Bhasin और Aly Goni, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

    शादी की खबरों के बीच टीवी कपल जैस्मिन भसीन ( Jasmin Bhasin ) और अली गोनी ( Aly Goni ) इस वक्त फैमिली के साथ मॉरीशस में वेकेशन मना रहे हैं । सोशल मीडिया पर ये कपल लगातार फोटोज शेयर कर रहा है । अब एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों यॉट पर नजर आ रहे हैं ।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Thu, 02 May 2024 09:51 PM (IST)
    Hero Image
    Jasmin Bhasin and Aly Goni Video (Photo Instagram)

     

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 14 का फेमस कपल जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni) इन दिनों मॉरीशस में वेकेशन मना रहे हैं और सोशल मीडिया पर लगातार फोटो और वीडियो साझा कर रहे हैं।

    गुरुवार को अली ने अपने इंस्टाग्राम पर मॉरिशस का एक नया वीडियो शेयर किया, जिसमें वह गर्लफ्रेंड के साथ समुद्र के बीचो-बीच इश्क फरमा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Jasmin Bhasin के साथ एयरपोर्ट पर हुआ हादसा, बस में लॉक हुईं एक्ट्रेस, पोस्ट शेयर कर बताया बुरा एक्सपीरियंस

    जैस्मिन-अली का रोमांस


    एक्टर अली गोनी (Aly Goni) ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें वह जैस्मिन के साथ मॉरीशस की यॉट पर रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- खूबसूरत सूर्यास्त और खूबसूरत गाना। 

     

    View this post on Instagram

    A post shared by 𝓣𝓱𝓮 𝓐𝓵𝔂 𝓖𝓸𝓷𝓲 (@alygoni)

    जंगल की सैर पर निकले थे जैस्मिन-अली

    इससे पहले इस कपल ने कु फोटोज शेयर की थी, जिसमें दोनों जंगल की सैर करते नजर आए थे। शेयर की कई तस्वीर में शेर की भी झलक देखने को मिल थी। शेर आगे-आगे चल रहा था तो वहीं पीछे-पीछे जैस्मिन और अली गोनी कुछ लोगों के साथ नजर आ रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या शादी करने वाले हैं जैस्मिन-अली ?

    ये कपल कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और आए दिन दोनों की शादी की खबरें भी सामने आती हैं।  हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ एक बातचीत के दौरान अली गोनी ने अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में बात की थी। एक्टर ने बताया कि  उनकी मां उन्हें शादी करने के लिए कह रही हैं, वो और जैस्मिन भी इसके लिए तैयार हैं। इसके आगे एक्टर ने कहा कि मुझे लगता है शायद अब जल्दी ही आप इसके बारे में सुनेंगे।

    यह भी पढ़ें- Ardaas Sarbat De Bhale Di की शूटिंग पर गिप्पी ग्रेवाल ने की अनाउंसमेंट, फिल्म में जैस्मीन भसीन व गुरप्रीत गुग्गी भी आएंगे नजर