नई दिल्ली, जेएनएनl इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन ने हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने मुंबई में अरुणिता कांजीलाल की बिल्डिंग में ही घर खरीदा हैl इंडियन आइडल 12 के सीजन के दौरान यह खबरें बनी रही कि पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल साथ हैंl हालांकि उन्होंने हमेशा कहा कि दोनों अच्छे दोस्त हैंl
आदित्य नारायण और शो के जज ने भी दोनों को छेड़ते हुए नजर आते थेl दोनों भी शर्माते और मुस्कुराते हुए नजर आते थेl इसके अलावा प्रशंसकों ने भी निर्माताओं पर फेक लव एंगल को लेकर शो को लताड़ा थाl हालांकि निर्माताओं ने अपना स्टाइल नहीं बदला और दोनों की डेटिंग की बात पर डटे रहेl अब खबर आई है कि पवनदीप और अरुणिता ने एक की बिल्डिंग में घर खरीदा हैl
View this post on Instagram
कुछ समय पहले पवनदीप राजन ने इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने मुंबई में घर खरीदा है और यह उसी बिल्डिंग में है, जहां अरुणिता कांजीलाल ने भी फ्लैट खरीदा हैl अपने गाने के टीजर लांच पर पवनदीप राजन ने घर खरीदने की बात को स्वीकार किया थाl
View this post on Instagram
अब मोहम्मद दानिश ने कहा है, 'पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल ने मुंबई में एक ही बिल्डिंग में घर खरीदा हैl पवनदीप और अरुणिता के अलावा हम भी उसी बिल्डिंग में घर खरीदने के विचार में हैं ताकि है वहां पर एक स्टूडियो बना सके और संगीत बनाएंl हम लोगों का तो प्लान है साथ रहने काl सभी लोग बाजू में रहेंगे, एक ही बिल्डिंग में साथ-साथl हमारी दोस्ती आगे तक चलेगी कभी नहीं टूटेगीl हम सब लोग बाहर से आए हैंl जैसे कोई उत्तराखंड से आया हैl कोई राजस्थान से आया हैl इसलिए सब साथ में घर लेंगेl यह दोस्ती नहीं परिवार हो गया हैl' पवनदीप राजन इंडियन आइडल 12 के विजेता हैl वहीं अरुणिता कांजीलाल दूसरे नंबर पर आई हैं।
a