Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    How To Vote For Bigg Boss 13 Contestant: आसिम, सिद्धार्थ, शहनाज़, आरती, रश्मि, पारस..ऐसे करें अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Sat, 15 Feb 2020 08:55 PM (IST)

    How To Vote For Bigg Boss 13 Contestant अगर आप अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जिताना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो कर उन्हें वोट करें और बनाएं इस सीजन का विजेता।

    How To Vote For Bigg Boss 13 Contestant: आसिम, सिद्धार्थ, शहनाज़, आरती, रश्मि, पारस..ऐसे करें अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट

    नई दिल्ली, जेएनएन। 29 सिंतबर 2019 से शुरू हुआ ‘बिग बॉस 13’ का ये सफर कल यानी 15 जनवरी को खत्म होने वाला है। करीब साढ़े चार महीने चले इस शो ने ना सिर्फ घरवालों के दिल में, बल्कि फैंस के दिल में भी कई यादें बनाईं। कल शो खत्म होने वाला है ऐसे में अगर आप इस बात को लेकर चिंता में हैं कि अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को कैसे वोट करें, तो हम आपकी चिंता को खत्म कर देते हैं। हम आपको बताते हैं कि आप अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को कैसे वोट कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पहले ये जान लीजिए की टॉप 6 में कौन-कौन से कंटेस्टेंट हैं। जो लोग फाइनल में पहुचे हैं वो हैं आसिम रियाज़, सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा, आरती सिंह,शहनाज़ कौर गिल और रश्मि देसाई। अब जान लीजिए कि इन कंटेस्टेंट्स में से अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को आप कैसे वोट कर सकते हैं।

    आप इन्हें Voot वेबसाइट के जरिए वोट कर सकते हैं।

    Voot.Com से ऐसे करें वोट

    - सबसे पहले voot.com पर लॉगइन करें।

    - उसके बाद आईडी पासवर्ड एंटर करें।

    - उसके बाद Bigg Boss season 13 में जाकर 'vote now' पर क्लिक करें।

    - उसके बाद वोट कर लॉगआउट कर दें।

    Voot App से ऐसे करें वोट

    - सबसे पहले Voot की ऐप डाउनलोड करें।

    - उसके बाद वेबसाइट की तरह लॉगइन पासवर्ड डालें

    - फिर अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट करें।

    - फिर लॉगआउट कर दें।

    मिस्ड कॉल देकर ऐसे करें वोट

    - सबसे पहले कंटेस्टेंट का वोटिंग नंबर लिख लें।

    - अपने मोबाइल में डायल खुलें।

    - अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट का वोटिंग नंबर करें।

    - उस नंबर पर मिस्ड कॉल कर दें।

    - आपका वोट दर्ज हो जाएगा।

    ये भी पढ़ें : Bigg Boss 13 Grand Finale WINNER Prediction: सिद्धार्थ और आसिम के बीच उलझे फैंस, कौन बनेगा विनर?

    My Jio App से ऐसे करें वोट

    - सबसे पहले My Jio app डाउनलोड करें।

    - उसके बाद लॉगइन करें।

    - बिग वॉस वोटिंग विंडो पर जाएं।

    - अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट की फोटो पर क्लिक करें।

    - फिर लॉगआउट कर दें।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Excitement hoga tedha, aur move hoga entertaining, sirf 1 din baad pata chalega kaun hoga #BiggBoss13 ka winner 🤩 Watch #BiggBoss, tonight at 10.30 PM! Anytime on @voot @vivo_india @beingsalmankhan #BB13 #SalmanKhan

    A post shared by Colors TV (@colorstv) on

    comedy show banner
    comedy show banner