Ghum Hai Kisi key Pyaar Meiin: खतरे में पड़ने वाली है सत्या की जान, क्या बम ब्लास्ट का शिकार होगा सई का प्यार
Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin गुम है किसी के प्यार में अब तक देखा गया है कि गोली गलने की वजह से कमिश्नर बुरी तरह से घायल हो जाता है। अब मंगलवार आने एपिसोड में शो में नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा।
नई दिल्ली, जेएनएन। Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin: टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' अब तक देखा गया है कि गोली गलने की वजह से कमिश्नर बुरी तरह से घायल हो जाता है। सई और सत्या मिलकर कमिश्नर का ऑपरेशन के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे है। जहां उन्हें पता चलता है कि उनके अंदर ग्रेनेड है। ऐसे में सई डीजीपी के सीने पर हाथ रख देती है और उन्हें बताने की कोशिश में जुट जाती है। अब मंगलवार आने एपिसोड में शो में नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा।
विराट, सई और सत्या की जान को खतरा
अपकमिंग एपिसोड में सई-सत्या और विराट मिलकर इस मिशन पर काम पूरा करते दिखाई देंगे। इस बम की वजह से तीनों विराट, सई और सत्या की जान खतरे में पड़ने वाली है। आने वाले एपिसोड में सई अस्पताल में ही कमिश्नर के ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर देगी। इस काम में सत्या उनकी मदद करते नजर आएंगे।
सत्या और विराट के घर हुआ हंगामा
दूसरी तरह सत्या और विराट के परिवार को भी बम के बारे में पता चलता है और घर में हंगामा मच होता है। इसी बीच सई और सत्या को पता चलेगा कि वो अस्पताल में कमिश्नर का इलाज नहीं कर पाएंगे। पुलिस सई और सत्या को कमिश्नर के साथ जाने के लिए कहेंगे। इसी बीच सत्या जाने से इनकार कर देगा। सत्या अकेले ही कमिश्नर की सर्जरी करेगा।
बम ब्लास्ट में घायल होगा सत्या
इसी बीच हॉस्पिटल में बम ब्लास्ट हो जाएगा। बम ब्लास्ट में विराट बुरी तरह से घायल हो जाएगा और अचानक विराट की हालत बहुत बुरी तरह से बिगड़ जाएगी। विराट को बचाने के लिए सई जमीन आसमान एक कर देगी। ऐसे में सत्या भी सई की पूरी मदद करते नजर आएंगे। अब देखना को सई किस तरह से विराट की जान बचाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।