Move to Jagran APP

Ganesh Puja 2020: टीवी कलाकारों ने बताया, कोविड-19 पैनडेमिक में कैसे कर रहे हैं गणपति बप्पा का स्वागत

Ganesh Puja 2020 इस बार कोविड-19 के प्रकोप के चलते त्योहार मनाने के तौर-तरीके काफ़ी बदल गये हैं। पूजा सामग्री के साथ सैनिटाइज़र और मास्क भी अनिवार्य हो गये हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Fri, 21 Aug 2020 06:59 PM (IST)Updated: Sat, 22 Aug 2020 07:11 AM (IST)
Ganesh Puja 2020: टीवी कलाकारों ने बताया, कोविड-19 पैनडेमिक में कैसे कर रहे हैं गणपति बप्पा का स्वागत
Ganesh Puja 2020: टीवी कलाकारों ने बताया, कोविड-19 पैनडेमिक में कैसे कर रहे हैं गणपति बप्पा का स्वागत

नई दिल्ली, जेएनएन। भगवान गणपति बप्पा को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है, क्योंकि वो अपने भक्तों की सारी बाधाओं को दूर करके उन्हें सुख-शांति देते हैं। वैसे तो गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है, मगर मुंबई में इसकी छटा निराली होती है। हालांकि, इस बार कोविड-19 के प्रकोप के चलते त्योहार मनाने के तौर-तरीके काफ़ी बदल गये हैं। पूजा सामग्री के साथ सैनिटाइज़र और मास्क भी अनिवार्य हो गये हैं। कुछ टीवी कलाकारों ने हमें बताया कि इस बार गणपति पूजा में वो क्या बदलाव करने वाले हैं।

loksabha election banner

दया शंकर पांडे- महिमा शनिदेव की

दंगल चैनल के धारावाहिक महिमा शनिदेव की में भगवान शनि का रोल निभाने वाले दयाशंकर पांडे ने कहा- “महामारी ने मुझे हमारे पर्यावरण के महत्व को सिखाया है और इसलिए 12 वर्षों में पहली बार मैं अपने स्थान पर गणपति की एक ईको-फ्रेंडली मूर्ति लाऊंगा। हमारी मूर्ति की ऊंचाई 4 फुट के बजाय 2 फुट होगी, ताकि विसर्जन मेरे परिसर के भीतर आसानी से हो सके। मैं सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए अपने घर से बाहर नहीं जाऊंगा। आमतौर पर गणेश चतुर्थी में घर पर एक भव्य उत्सव होता है, लेकिन इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए केवल करीबी रिश्तेदार ही दर्शन के लिए घर आएंगे। श्रद्धालुओं को सैनिटाइजर और मास्क दिए जाएंगे। मैं व्यक्तिगत रूप से उन सभी लोगों को मूर्ति की तस्वीरें भेजूंगा।”

स्नेहा वाघ- ज्योति

ज्योति शो में ज्योति की भूमिका वाली स्नेहा वाघ ने कहा- “महाराष्ट्रियन होने के नाते, गणेश चतुर्थी हमारे लिए एक बड़ा त्योहार है। यह एक ऐसा त्योहार है जिसमें पूरा परिवार एक साथ आता है। आम तौर पर गणपति स्थापना परिवार में सबसे बड़े सदस्य के घर में होता है और सभी परिवार वहां मिलते हैं। हालांकि इस साल चीजें बहुत अलग और सूनी-सूनी होंगी। इस बार ऐसा पहला गणपति होगा जहां उत्सव इतने शान से नहीं मनाया जाएगा। मैं संगीत, सड़कों पर नाचने वाले लोग, घर की यात्रा और त्योहार का पूरा माहौल याद करुंगी। जो गणेश चतुर्थी को बड़े पैमाने पर मनाते हैं, अपने घूमने-फिरने के बारे में बेहद सावधानी बरतने की कोशिश करनी चाहिए। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम भगवान गणेश के प्रति समर्पण के साथ समझदार भी हों।"

अपर्णा दीक्षित- प्यार की लुक-छुपी

अपर्णा दीक्षित ने कहा- “मैं यह सुनिश्चित करती हूं कि मैं हर उस मित्र के घर जाऊं, जो घर में मूर्ति लेकर आता है, भले ही मैं कितनी भी अपनी शूटिंग में व्यस्त रहूं मैं दर्शन करने जाती ही हूं, लेकिन इस साल मैं यह सब नहीं कर पाऊंगी। मुझे यकीन है कि हर कोई गणपति विसर्जन के दौरान ढोल, नृत्य और गैदरिंग को याद करने वाला है। लेकिन इस साल अपनी सुरक्षा करना अनिवार्य है । मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि कृपया अपना ख्याल रखें और सुरक्षित रहें। हम इस त्योहार को पूरी भक्ति और विश्वास के साथ मनाएंगे। आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।”

पूजा सिंह- ऐ मेरे हमसफर

आने वाले शो ऐ मेरे हमसफ़र में दिव्या कोठारी की भूमिका निभाने वाली पूजा सिंह का कहना है, “इस साल अलग होगा क्योंकि पहली बार बप्पा मेरे घर आएंगे। जब मैं पहली बार मुंबई आयी था, तो मैंने बप्पा से वादा किया था कि जब मैं अभिनेत्री बन जाऊंगी और अपना घर खरीदूंगी तो मैं उन्हें घर ले आंगी। उनके आशीर्वाद से, इस वर्ष वह सपना पूरा हुआ। मैं सभी की सुरक्षा के बारे में बहुत सचेत हूं। मैं सभी से अनुरोध करूंगी कि वे सुरक्षित रहें और पंडाल घुमने ना निकलें। हमें अपनी ऊर्जा अगले साल के लिए आरक्षित करनी चाहिए और दोगुने उत्साह के साथ मनाना चाहिए। मैं भगवान गणेश से प्रार्थना करूंगी कि वह वर्तमान स्थिति का समाधान खोजने में हमारी मदद करें।”

एलन कपूर - प्यार की लुका-छुपी

इस वर्ष गणेश चतुर्थी मनाने पर एलन कपूर ने कहा, “उन सभी लोगों के लिए जो पंडालों में घूमने या अपने परिवार और दोस्तों से मिलने की योजना बना रहे हैं, यह अनुरोध है कि कृपया सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करें और समूहों में इकट्ठा होने से बचने के लिए सुनिश्चित करें कि हम इस प्यारे त्योहार को सुरक्षित रूप से मनाएं।”

हेमंत थत्ते- ऐ मेरे हमसफर

हेमंत ने कहा- "मैं लोगों से इस साल घर में रहने और कई जगहों पर इकट्ठा होने और ना जाने की अपील करूंगा। और उन सभी के लिए जो भगवान गणेश को अपने घरों में लाते हैं, मैं उनसे केवल ईको-फ्रेंडली मूर्तियों को लाने और उन्हें कृत्रिम तालाबों में विसर्जित करने का अनुरोध करूंगा। इससे हमें स्वस्थ पर्यावरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने में मदद मिलेगी।"


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.