Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Elvish Yadav: चौतरफा घिरने के बाद एल्विश यादव ने मांगी माफी, कहा- 'सनातन धर्म पर हजार मुनव्वर कुर्बान'

    Updated: Fri, 15 Mar 2024 11:01 AM (IST)

    हाल ही में मुंबई में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग हुए थे। जहां क्रिकेट के साथ मनोरंजन जगत के भी कई स्टार्स ने हिस्सा लिया। इनमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव और मुनव्वर फारुकी भी शामिल हुए। मैच के दौरान सभी मस्ती करते हुए नजर आए। कुछ फोटो मुनव्वर फारुकी और एल्विश यादव की भी सामने आई जिसे देख सोशल मीडिया पर खूब बवाल भी मचा। 

    Hero Image
    चौतरफा घिरने के बाद एल्विश यादव ने मांगी मांफी

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एल्विश यादव पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। मुनव्वर फारुकी को गले लगाना हो या मैक्सटर्न संग मारपीट, यूट्यूबर चर्चा में बने हुए हैं। इन सब के बीच एल्विश अपने फैंस के बीच लगातार ट्रोल भी हुए। मामला इतना बढ़ गया कि उन्हें वीडियो जारी कर माफी मांगनी पड़ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में बॉलीवुड और क्रिकेट जगत से कई बड़े नामों ने हिस्सा लिया था। इनमें एल्विश यादव और मुनव्वर फारूकी का नाम भी शामिल है।

    यह भी पढ़ें- Alia Bhatt Birthday: जब एक गलती की वजह से विदेश तक उछला आलिया भट्ट का नाम, लिया ऐसा फैसला बदल गई लोगों की सोच

    मामले ने पकड़ा तूल, तो मांगी माफी

    मैंच में एल्विश यादव और मुनव्वर फारूकी एक- दूसरे से बात करते और गले लगाते हुए नजर आए। दोनों की ये तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आई वायरल हो गई। इसके साथ ही खुद को कट्टर हिंदू बताने वाले एल्विश यादव चौतरफा घिर गए। मामले को तूल पकड़ देख उन्होंने कुछ घंटे पहले अपना एक वीडियो जारी किया और हाथ जोड़कर माफी मांगी।

    हाथ जोड़कर कही ये बात 

    एल्विश यादव ने वीडियो में कहा, "एक फोटो मेरी मुनव्वर के साथ बहुत ज्यादा वायरल हुई, जिसे देखकर लोगों दावा कर रहे हैं कि मैंने उसे गले लगा रहा हूं और खुशी से बात कर रहा हूं। इसकी सफाई मैं वैसे दे चुका हूं। इस बात को लेकर कई लोग मुझसे नाराज हैं। मुझ पर कई तरह के आरोप लगाए गए। मुझे फेक हिंदू, एंटी हिंदू और गद्दार बोला गया। गद्दार बड़ा शब्द है, लेकिन चलो मैंने आपकी बात सहन कर ली। आप लोगों ने मुझे उठाया है, बनाया है, तो मैं आपकी हर बात मानता हूं। कई ने कहा कि एल्विश में ईगो बहुत ज्यादा है और ये हिंदू समाज से माफी नहीं मांग रहा तो ऐसा नहीं है। मैं सबसे माफी मांगता हूं।"

    सनातन धर्म पर हजार मुनव्वर कुर्बान

    उन्होंने आगे कहा, "अपने हिंदू धर्म, सनातन धर्म पर 1 नहीं हजार मुनव्वर कुर्बान हैं। उसको ना मैं अपना दोस्त मानता हूं ना मेरा भाई। मेरे लिए मेरा धर्म सब है। एक बात आप लोगों ने पकड़ ली कि उसने मां सीता को गाली दी, भगवान राम को गलत कहा तो वो फिर जेल भी गया।"

    यह भी पढ़ें- Kiara Advani से Rashmika Mandanna तक, इन स्टार्स के पिता हैं करोड़पति, कोई MLA तो किसी के पास कॉफी के बागान

    अक्षय कुमार और सचिन तेंदुलकर को घसीटा

    एल्विश यादव ने अपने वीडियो में सचिन तेंदुलकर और अक्षय कुमार समेत कई स्टार्स को घसीटा। उन्होंने मैच में शामिल होने वाले सभी सेलिब्रिटीज के नाम गिनाए और कहा कि ये सभी मेरी तरह हिंदू हैं। मैच के दौरान इन लोगों ने भी मुनव्वर फारूकी को गले लगाया,  लेकिन सवाल सिर्फ मुझ पर ही क्यों उठ रहे हैं। अक्षय कुमार और सचिन तेंदुलकर से भी सवाल पूछा जाए, क्या वो हिंदू नहीं हैं।