Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dalljiet Kaur With Daughter: सौतेली बेटी के साथ दलजीत ने किया ऐसा डांस, यूजर बोले- क्या करके मानोगी

    Dalljiet Kaur With Daughter दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) शादी के बाद एक्ट्रेस अफ्रीका जा बसी है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती है आए दिन अपनी तस्वीरे और वीडियो साझा करती है। अब एक्ट्रेस ने अपना डांस वीडियो साझा किया है।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Sun, 21 May 2023 09:36 AM (IST)
    Hero Image
    Dalljiet Kaur With Daughter, Photo Credit Dalljiet Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Dalljiet Kaur With Daughter: एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने मार्च में  NRI बिजनेसमैन निखिल पटेल (Nikhil Patel) संग सात फेरे लिए थे। शादी के बाद एक्ट्रेस अफ्रीका जा बसी है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती है आए दिन अपनी  तस्वीरे और वीडियो साझा करती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी संग दलजीत कौर का डांस

    दलजीत ने इस बार अपनी सौतेली बेटी आरियाना के साथ एक वीडियो साझा किया है। इस दौरान यह मां-बेटी की जोड़ी करती नजर आ रही है। इस वीडियो में दोनों की बॉन्डिंग नजर आ रही है। हाल ही में एक्ट्रेस ने बेटी संग बॉन्डिंग पर बात की थी। गाने की बीट्स पर आरियाना और दलजीत अपने ट्रेनर को कॉपी करती नजर  रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Chiki (@chikikuruka)

    आरियाना के लिए D मम है दलजीत

    ''बेटी अरियाना के साथ उनका बॉन्ड काफी अच्छा है। वो एक टीनएजर हैं और हर टीनएजर के साथ मजेदार बॉन्ड होता है। वैसा ही रिश्ता मेरा अरियाना के साथ है। हम दोनों किसी भी बारे में बात कर सकते हैं। गप्पे मार सकते हैं, कॉफी पर जा सकते हैं। ये काफी अच्छा है टचवुड। उन्होंने बेटी की झलक भी दिखाई और बताया कि वह उन्हें D मम कहकर पुकारती हैं''

    केन्या शिफ्ट हुई दलजीत

    दलजीत कौर अपने पति के साथ केन्या शिफ्ट हो चुकी है।  बता दें, दलजीत कौर ने साल 2009 में शालीन भनोट से शादी की थी। दोनों की शादी महज 6 साल ही चल पाई। साल 2015 में उन्होंने तलाक ले लिया था। दलजीत ने शालीन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाए थे।

    View this post on Instagram

    A post shared by DALLJIET KAUR PATEL ੴ (@kaurdalljiet)