Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Eisha Singh से अफेयर की चर्चा के बीच Shalin Bhanot की एक्स वाइफ का बड़ा बयान, कहा- काश मुझे पहले पता होता

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 02:48 PM (IST)

    टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर का दो बार तलाक हो चुका है। एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। शालीन भनोट से शादी के बाद उन्होंने 9 साल के बेटे को नॉर्मल लाइफ देने के लिए दोबारा केन्या के एक बिजनेसमैन से शादी की। लेकिन ये रिश्ता भी चल नहीं पाया और वो अलग हो गए।

    Hero Image
    दलजीत कौर ने शालीन भनोट को लेकर क्या कहा (Photo: X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। टेलीविजन एक्ट्रेस दलजीत कौर बीते दिनों अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में थीं। एक्ट्रेस ने मार्च 2023 में केन्या के बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ दूसरी शादी की थी और मात्र 10 महीने बाद ही दोनों साल 2024 में अलग हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टूट गई दूसरी शादी?

    निखिल से शादी करने से पहले दलजीत की शादी टेलीविजन एक्टर शालीन भनोट से हुई थी। दोनों के एक बेटा भी है। उन्होंने शालीन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और साल 2015 में दोनों अलग हो गए थे। अब स्क्रीन के साथ एक इंटरव्यू में दलजीत ने शालीन से तलाक के बाद की जिंदगी के बारे में खुलकर बात की है।

    यह भी पढ़ें: Dalljiet Kaur शादी टूटने की खबरों के बीच पहुंचीं केन्या, निखिल पटेल ने घर से सामान बाहर करने का भेजा था नोटिस

    दलजीत ने शेयर की अपनी लव स्टोरी

    दलजीत और शालीन की मुलाकात कुल वधू के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों ने साथ में नच बलिए में भी हिस्सा लिया। एक्ट्रेस ने बताया, “नच बलिए जीतने के कुछ महीनों के भीतर ही हमने शादी कर ली। काश मैं शादी से पहले उसे बेहतर तरीके से जान पाती, अगर मैं ऐसा करती तो ये चीजें नहीं होतीं।"

    मैं इसे एक्सेप्ट नहीं कर पा रही थी - दलजीत

    तलाक के बाद की जिंदगी को याद करके दलजीत ने कहा, "पहली शादी टूटने के बाद मैं 9 साल तक रिश्ते में रहने से डरती रही। मैं एक हैप्पी मैरिड लाइफ मिस करती थी। मैं 2 से 3 साल तक इस बात को एक्सेप्ट ही नहीं कर पाई कि मेरी शादी टूट गई है। उस समय जेडन भी बहुत छोटा था और यह बिल्कुल भी आसान नहीं था। उस समय अगर कोई मेरे से फ्लर्ट भी करता था तो मैं बहुत गुस्सा करती थी। फिर मैंने बाहर देखना शुरू किया क्योंकि मैं चाहती थी कि जेडन को मैं नॉर्मल लाइफ दे पाऊं। इसके बाद मैं हर डेटिंग वेबसाइट पर थी।"

    दलजीत ने कहा कि शालीन उन 9 साले के दौरान उनके आसपास थे लेकिन उन्होंने कभी भी मिलने या हाल पूछने की कोशिश नहीं की। वह बच्चे से भी सिर्फ एक बार मिलते थे। दलजीत अभी जहां लाइफ में नए पार्टनर की तलाश में हैं वहीं ऐसी अफवाह है कि शालीन बिग बॉस 18 स्टार ईशा सिंह को डेट कर रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    बीते दिनों सलमान खान ने भी बिग बॉस के घर में ईशा से बात करते हुए इस ओर इशारा किया था कि उनके एक दोस्त को मैं जानता हूं जोकि बहुत 'शालीन' है। इसके अलावा फैमिली स्पेशल वीक में चाहत की मां ने भी इनकी डेटिंग पर तंज कसा था।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: शालीन भनोट के लिए उमड़ा एक्स वाइफ दलजीत कौर का प्यार, बोलीं- तुम अपने दिल से...