Move to Jagran APP

Lockodown में नहीं हो सका वेडिंग फंक्शन तो पूजा बनर्जी ने COVID 19 पीड़ितों को दान कर दी सारी रकम

Puja Banerjee Donates To Coronavirus Cause टीवी एक्टर कुणाल वर्मा से पिछले महीने कोर्ट मैरेज कर चुकीं पूजा बनर्जी लॉकडाउन के कारण 15 अप्रैल को वेडिंग फंक्शन नहीं कर सकीं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Fri, 17 Apr 2020 03:42 PM (IST)Updated: Sat, 18 Apr 2020 08:56 AM (IST)
Lockodown में नहीं हो सका वेडिंग फंक्शन तो पूजा बनर्जी ने COVID 19 पीड़ितों को दान कर दी सारी रकम
Lockodown में नहीं हो सका वेडिंग फंक्शन तो पूजा बनर्जी ने COVID 19 पीड़ितों को दान कर दी सारी रकम

नई दिल्ली, जेएनएन। Coronavirus Lockdown की वजह से कई लोगों की ज़िंदगी जहां पटरी से उतर गयी है, वहीं ऐसे लोग भी जो इस संकट की घड़ी में दूसरों के लिए मिसाल के तौर पर सामने आये हैं। कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के लिए ज़रूरी हिदायतों का पालन करते हुए लोग एक-दूसरे की मदद का जज़्बा भी कायम रखे हुए हैं। टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने भी एक मिसाल कायम की है।

loksabha election banner

पूजा और कुणाल पिछले महीने कोर्ट मैरिज कर चुके थे और 15 अप्रैल को वेडिंग फंक्शन होने वाला था, मगर लॉकडाउन बढ़ जाने के कारण फंक्शन नहीं हो सका तो कपल ने फंक्शन में ख़र्च करने के लिए रखी गयी रकम को कोरोना वायरस प्रभावितों के लिए दान करने का फ़ैसला किया। 

पूजा और कुणाल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- ''यह फोटो पिछले साल दुर्गा पूजा के दौरान सिंदूर खेला की है। आज (15 अप्रैल) को हम शादी करने वाले थे, लेकिन स्थितियों को देखते हुए हमने शादी की रस्मों को कैंसिल कर दिया। हम पिछले महीने रजिस्टर्ड मैरिज कर चुके हैं, इसलिए आधिकारिक रूप से शादीशुदा हैं और हमेशा एक-दूसरे के साथ हैं। अपने पेरेंट्स और ग्रैंड पेरेंट्स के आशीर्वाद से अपनी नयी ज़िंदगी शुरू कर रहे हैं, जिसके लिए आपकी शुभकामनाएं चाहिए।''

 

View this post on Instagram

This is a pic from last year durga puja sindoor khela. TODAY WAS SUPPOSED TO BE OUR WEDDING BUT THE SITUATION IS SUCH THAT WE HAVE CANCELLED ALL OUR CEREMONIES ALTHOUGH WE HAD REGISTERED OUR MARRIAGE BEFORE A MONTH SO WE ARE OFFICIALLY MARRIED AND TOGETHER FOREVER NOW. WITH THE BLESSING OF OUR PARENTS AND GRANDPARENTS WE STARTING OUR NEW LIFE NEED ALL OF UR BEST WISHES. OUR FAMILY IS HAPPY AND SO ARE WE BUT GIVEN CIRCUMSTANCES OUR HEART GOES OUT TO ALL THE PEOPLE WHO ARE FIGHTING FOR THEIR LIVES RIGHT NOW AND TO ALL THE FAMILIES WHO LOST THEIR LOVED ONES . OUR PRAYERS WITH ALL OF YOU AND A SMALL CONTRIBUTION FROM OUR SIDE AS THE MONEY WE WERE TO SPEND FOR OUR MARRIAGE FUNCTION WE ARE DONATING TO PEOPLE WHO ARE IN NEED NOW 🙏 THIS IS NO TIME TO CELEBRATE BUT WE WILL CELEBRATE WITH OUR LOVED ONES ONCE THE WORLD BECOMES A HAPPY PLACE AGAIN.🙏 JAI MATA DI

A post shared by Puja Banerjee (@banerjeepuja) on

पूजा आगे लिखती हैं- ''हम और हमारे परिवार ख़ुश हैं, लेकिन मौजूदा हालात में हमें उन लोगों की फ़िक्र है, जो अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं या जिन्होंने अपने परिवार के किसी सदस्य को खोया है। आप सबके लिए प्रार्थनाओं के साथ, एक छोटे से योगदान के तौर पर, हम हमारी शादी के फंक्शन पर जो रकम ख़र्च करने वाले थे, उसे हम उन लोगों के लिए दान कर रहे हैं, जिन्हें इसकी ज़रूरत है। जश्न मनाने का वक़्त नहीं है, लेकिन हम अपने प्रिय लोगों के साथ एक दिन ज़रूर मनाएंगे, जब दुनिया फिर से ख़ुशनुमा जगह बन चुकी होगी। जय माता दी।''

 

View this post on Instagram

BIG NEWS ON THIS WOMEN'S DAY I WANT TO SHARE THIS WITH ALL OF YOU @kunalrverma U COMPLETE ME I HAVE BEEN A DAUGHTER A SISTER A FRIEND A GIRLFRIEND AND NOW FINALLY GOING TO BE A WIFE ITS TIME TO BE TOGETHER FOREVER SO ARE FINALLY GETTING MARRIED . NEED ALL OF YOUR BEST WISHES 🙏🙏

A post shared by Puja Banerjee (@banerjeepuja) on

पूजा की यह पहल वाकई सराहनीय है और लोग इसकी तारीफ़ भी कर रहे हैं। पूजा ने पिछले महीने वुमेंस डे पर कुणाल वर्मा के साथ रजिस्टर्ड मैरिज की थी। पूजा ने इसकी सूचना भी इंस्टाग्राम के ज़रिए फैंस तक पहुंचाई थी।

 

View this post on Instagram

Shubho nobo borsho

A post shared by Puja Banerjee (@banerjeepuja) on

बता दें कि कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से देश में 24 मार्च से लॉकडाउन जारी है। पहले लॉकडाउन 14 अप्रैल तक था, मगर देश में कोविड 19 वायरस के प्रकोप को देखते हुए इसे 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। पूजा की शादी पहला लॉकडाउन ख़त्म होने के अगले दिन ही शेड्यूल थी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.