Move to Jagran APP

Coronavirus COVID 19 से जंग में जुटे जांबाज़ों को टीवी कलाकारों ने किया सलाम, सोनी टीवी ने रिलीज़ किया वीडियो

TV Actors Salute Fighters टीवी के डेढ़ दर्ज़न से अधिक कलाकारों ने कोरोना वॉर में जुटे डॉक्टर्स मेडिकल स्टाफ पुलिस सफ़ाई कर्मचारी म्यूनिसिपल वर्कर्स समेत ऐसे तमाम लोगों को सैल्यूट किया है।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Thu, 16 Apr 2020 06:33 PM (IST)Updated: Thu, 16 Apr 2020 08:54 PM (IST)
Coronavirus COVID 19 से जंग में जुटे जांबाज़ों को टीवी कलाकारों ने किया सलाम, सोनी टीवी ने रिलीज़ किया वीडियो
Coronavirus COVID 19 से जंग में जुटे जांबाज़ों को टीवी कलाकारों ने किया सलाम, सोनी टीवी ने रिलीज़ किया वीडियो

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस कोविड 19 को मिटाने के लिए देश में एक जंग छिड़ी हुई है। यह ऐसा दुश्मन है, जो दिखाई नहीं देता, मगर फिर भी कुछ जांबाज़ अपनी सेहत की परवाह ना करके इस लड़ाई में बेख़ौफ़ डटे हैं ताकि आम नागरिक की मुश्किलें कुछ कम की जा सकें और उन्हें सुरक्षित रखा जा सके। कुछ इसी थीम पर आधारित है सोनी टीवी का नया वीडियो, जिसमें टीवी के डेढ़ दर्ज़न से अधिक कलाकारों ने कोरोना वॉर में जुटे डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिस, सफ़ाई कर्मचारी, म्यूनिसिपल वर्कर्स समेत ऐसे तमाम लोगों को सैल्यूट किया है। 

loksabha election banner

सोनी टीवी ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में भारती सिंह, टैरेंस लुईस, हर्ष, जेनिफर विंगेट, आशीष चौधरी, आकांक्षा पुरी समेत तमाम कलाकार एक कविता की अल-अलग पंक्तियां बोलते नज़र आते हैं। सभी कलाकारों ने अपने-अपने हिस्से को मोबाइल से अपने घर पर रहकर शूट किया है। 

 

View this post on Instagram

Humari suraksha aur suvidha ke liye nidarr hokar kaam karne wale desh ke sabhi police karamchari, municipal karamchari, doctors, healthcare workers, emergency services workers, aur civic workers ko humara #DeshKaSalute @sonytvofficial @sabtv

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

बता दें कि इससे पहले भी सोनी टीवी ने लॉकडाउन का पालन करने की अपील करता हुआ एक वीडियो रिलीज़ किया था। इस वीडियो में भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकारों ने एपीयरेंस दी। इनमें अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, ममूटी, मोहनलाल, रणबीर कपूर, प्रोसेनजित, दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा जैसे कलाकार शामिल थे। वीडियो में सभी कलाकार अमिताभ बच्चन अपना चश्मा ढूंढते हुए नज़र आते हैं। यह वीडियो भी काफ़ी लोकप्रिय रहा था। 

 

View this post on Instagram

Presenting ‘Family’, a made-at-home short film featuring @amitabhbachchan, #Rajnikanth, #RanbirKapoor, @priyankaChopra, @aliaabhatt , #Chiranjeevi, @mohanlal, @mammootty, @sonalee18588, @prosenstar, #ShivaRajkumar & @diljitdosanjh, virtually directed by #PrasoonPandey. Supported by Sony Pictures Networks India & Kalyan Jewellers.

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए पहले 24 मार्च से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया था, जिसे बढ़ाकर अब 3 मई तक कर दिया गया है। इस दौरान लोगों को ग़ैरज़रूरी घर से ना निकलने की हिदायत दी गयी है। हालांकि नागरिकों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए कुछ ज़रूरी सेवाओं की छूट दी गयी है। फ़िल्म और टीवी इंडस्ट्री भी इस दौरान पूरी तरह बंद हैं। फ़िल्मों और सीरियल्स की शूटिंग नहीं हो रही है। गर कलाकार पूरी तरह लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में बंद हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.