Move to Jagran APP

TV Celebs Holi Celebration: कलाकारों ने शेयर की होली सेलिब्रेशन की यादें, कहा- 'बचपन की याद दिलाती है होली'

होली का त्योहार हर साल पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इसके मौके पर ज़ी टीवी और एंडटीवी के कलाकारों ने अपने बचपन के होली सेलिब्रेशन की रंग बिरंगी यादों को शेयर करते हुए कई किस्से शेयर किए हैं।

By Nitin YadavEdited By: Published: Fri, 26 Mar 2021 10:14 PM (IST)Updated: Sat, 27 Mar 2021 10:32 AM (IST)
TV Celebs Holi Celebration: कलाकारों ने शेयर की होली सेलिब्रेशन की यादें,  कहा- 'बचपन की याद दिलाती है होली'
Sapna Chaudhary, Gracie Singh, Arpit Ranke, Yogesh Tripathi, share their memories of Holi celebrations stories. photo source @instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। होली का त्योहार हर साल पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस त्योहार पर लोग तरह-तरह के स्वादिष्ट पकवान अपने घर पर तैयार करते हैं। इसके मौके पर ज़ी टीवी और एंडटीवी के कलाकारों ने अपने बचपन के होली सेलिब्रेशन की रंग बिरंगी यादों को शेयर करते हुए कई किस्से शेयर किए हैं।

loksabha election banner

सपना चौधरी

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी बताती हैं कि, ‘अक्सर फिल्मों में यूपी और हरियाणा की मजेदार लट्ठमार होली दिखायी जाती है। होली के दिन महिलाएं मजाक के अंदाज में अपने परिवार के पुरुष पर लाठी चलाती हैं। वहीं पुरुष खुद को बचाने की कोशिश करते हैं। जो ऐसा नहीं कर पाते उन्हें फिर महिलाओं की पोशाक पहननी पड़ती है। होली को जीत के सांकेतिक रूप माना जाता है। इस त्यौहार के मौके पर वह पुरानी कथा जीवंत हो जाती है, जिसके अनुसार भगवान कृष्ण राधा और उनकी सहेलियों को छेड़ते थे और वे उनके पीछे लाठी लेकर दौड़ती थीं।’

Sapna

राघव तिवारी

जी टीवी के शो 'हमारी वाली गुड न्यूज' में आदित्या का रोल निभा वाले अभिनेता राघव तिवारी कहते हैं कि, मैं आमतौर पर होली खेलने से बचता हूं, क्योंकि मुझे साइनस का प्रॉब्लम है और ठंडे पानी और रंगों से मेरी मुश्किलें और बढ़ जाती है। हालांकि बचपन में मैं अक्सर होली खेलता था।

Ragahv

मुझे याद है हम लोग पानी गुब्बरों को आने जाने वाले के ऊपर फेंकते थे। तो कुछ लोग नाराज हो जाते थे और बहुत मजा आता था। होली पर हम लोग सामूहिक लंच करते थे, जहां सभी लोग घर से कुछ ना कुछ बनाकर लाते थे। लेकिन अब कोविड़ की वजह से हालात बदल गए हैं। अब लोगों को मिलना-जुलना भी दूर की बात हो गई है। हम अपने शो के एक पर छोटी-सी लंच सेलिब्रेशन कर रहे हैं।’

Gracy

ग्रेसी सिंह

एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह ने बताया कि, ‘होली मेरे पसंदीदा त्यौहारों में से एक है और इसकी कई वजहें हैं। अपनों को गुलाल के रंग में रंग देने के उत्साह के अलावा भी यह त्यौहार जीवन के रंगों के महत्व के बारे में भी समझाता है। बचपन से ही मुझे यह जानना अचछा लगता है कि ये सारे त्योहार किस तरह आध्यात्मिक रूप से हमसे जुड़े हुए हैं। आज भी वो परंपराएं मुझे हैरान करती हैं।’

Arpit

अर्पित रांक

ज़ी टीवी के शो 'ब्रह्मराक्षस' में सूर्यवंशी का रोल निभा रहे अर्पित रांका होली से जुड़ी यादों को शेयर करते हुए कहा, ‘यदि आप मुझसे होली की मेरी सबसे अच्छी याद के बारे में पूछेंगे, तो वो निधि से मेरी शादी के बाद की है। सच बताऊं तो मुझे होली कुछ खास पसंद नहीं है। क्योंकि लोग रंगों में बहुत से केमिकल मिलाते हैं, जो मुझे सूट नहीं करते। हालांकि अपने बचपन के दिनों में मुझे गुलाल से होली खेलता था। पिछले साल की होली बहुत यादगार थी। क्योंकि हम होली मनाने अपने घर गए थे और लॉकडाउन के कारण वहीं फंस गए। इस साल भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुझे लगता है कि होली पर सावधानी बर्तनी चाहिए और घर पर सुरक्षित रहना ही हम सभी के लिए बेहतर होगा। मैं अपने सभी फैंस को होली की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं देता हूं।’

yoges

योगेश त्रिपाठी

एंडटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में दरोगा हप्पू सिंह बने योगेश त्रिपाठी कहते हैं, ‘होली मुझे अपने बचपन की याद दिलाती है जब पूरा परिवार इकट्ठा होता था और त्यौहार की तैयारी करता था। देसी घी और मावे से मिठाइयां बनायी जाती थीं। गुलाल से सजी थाली होती थी और इन सारी चीजों में हिस्सा लेने में हम सबको बड़ा मजा आता था। हर त्यौहार पर मुझे अपनी मां की कमी खलती है, लेकिन होली में मुझे उनकी सबसे ज्यादा याद आती है! जब मेरी मां कैंसर से जूझ रही थीं। उन्होंने मेरे लिए एक पीला स्वेटर बुना था और तब से वह मेरे लिये सबसे कीमती तोहफा बन गया है और पीला रंग मेरे दिल में बस गया।’


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.