Bigg Boss15: सिंबा ने बेटे को कहा आतंकवादी, तो उमर रियाज के पिता बोले- इस्लामोफोबिया पर क्या कहेंगे सलमान खान?

पिछले हफ्ते उमर और सिंबा के बीच काफी बड़ी लडा़ई हुई। ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि सिंबा ने उमर को स्विमिंग पूल में धक्का दे दिया। शो के मेकर्स द्वारा इन दोनों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई पर सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी बवाल मचा हुआ है।