Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shalin Bhanot: सलमान खान की फटकार पर ये क्या बोल गए शालीन भनोट, बयान सुनकर एक्टर का उबल पड़ेगा खून

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Tue, 21 Mar 2023 12:41 PM (IST)

    Shalin Bhanot बिग बॉस से निकलने के बाद शालीन की फैन फॉलोइंग और करियर में चार चांद लग गए हैं। हाल ही में बेकाबू एक्टर ने सलमान खान से बिग बॉस के घर में मिली फटकार के बाद अब ऐसा बयान दिया जिसे सुन सलमान भी गुस्सा हो जाएंगे।

    Hero Image
    Bigg Boss Fame Shalin Bhanot Reacts to Being Slammed by Salman Khan Bekaboo/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shalin Bhanot: बिग बॉस सीजन 16 को खत्म हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। हालांकि, शो के कई ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जो अब भी लगातार चर्चा में बने हुए हैं। प्रियंका चहर चौधरी जहां सोशल मीडिया पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरते हुए कई तस्वीरें शेयर करती हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अब्दु रोजिक और रैपर एमसी स्टैन का झगड़ा भी लगातार हेडलाइन्स बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हाल ही में शो के सबसे विवादित कंटेस्टेंट और अपनी ओवर एक्टिंग के लिए मशहूर हुए शालीन भनोट ने सलमान खान और बिग बॉस को लेकर ऐसा बयान दिया जो आपको हैरान कर देगा।

    सलमान खान को लेकर शालीन ने कही ये बात

    शालीन भनोट इन दिनों एकता कपूर के शो 'बेकाबू' में नजर आ रहे हैं। अपने इसी शो के प्रमोशन के दौरान शालीन ने एक लंबे समय बाद सलमान खान को लेकर बात की। आपको याद दिला दें कि शालीन बिग बॉस के घर में सलमान खान से सबसे ज्यादा डांट खाने वाले कंटेस्टेंट रहे हैं।

    हर वीकेंड के वार पर उनका सलमान से कोई न कोई पंगा ऑडियंस को देखने को मिला। अब हाल ही में शालीन ने सलमान से मिली फटकार का जवाब देते हुए पिंकविला के इंटरव्यू में कहा, 'उनकी डांट ने मुझे कभी भी हतोत्साहित नहीं किया है। जब मैं बिग बॉस के घर में था, तो मैं केवल इस बात पर फोकस कर रहा था कि मैं कहां रह रहा हूं'।

    मैं किसी को प्लीज करने की कोशिश नहीं करता- शालीन भनोट

    शालीन भनोट ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मैं उस समय जो भी कहता था बड़ी ईमानदारी से कहता था। मेरी जिंदगी में, मैं कल की नहीं सोचता , कल मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता। मेरे लिए जो है, वह आज है।

    तो, मैं जिस पल में हूं, उसी पल में जीता हूं और मैं हर किसी को प्लीज करने की कभी कोशिश नहीं करता। इसलिए कुछ लोगों को मैं पसंद आता हूं और कुछ लोगों को पसंद नहीं आता। मैं दोनों ही चीजों से खुश हूं'।

    शो में टीना दत्ता और चिकन के लिए फेमस हुए थे शालीन

    शालीन भनोट का बिग बॉस के घर में कैसा भी गेम रहा हो, लेकिन उन्होंने अपने दर्शकों के मनोरंजन में कोई कसर नहीं छोड़ी। टीना दत्ता के साथ उनके अफेयर ने जहां खूब सुर्खियां बटोरी, तो वहीं उनका चिकन भी खूब चर्चा में आ गया। बिग बॉस से निकलने के बाद शालीन भनोट को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है।