Shalin Bhanot: दलजीत कौर ने शालीन भनोट के शो 'बेकाबू' को लेकर दिया बयान, तो यूजर्स ने एक्ट्रेस पर मारा ये ताना
Shalin Bhanot बेकाबू एक्टर शालीन भनोट की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों निखिल पटेल संग अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक बार फिर से जैसे ही दलजीत कौर ने शालीन की तारीफ की लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुना दी।

नई दिल्ली, जेएनएन। Shalin Bhanot And Dalljeet Kaur: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर जल्द ही अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही हैं। शालीन भनोट से अलग होने के बाद एक्ट्रेस अपनी दूसरी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। 18 मार्च को वह गुरुद्वारे में अपने मंगेतर निखिल पटेल संग सात-फेरे लेंगी।
आपको बता दें कि दलजीत कौर उस दौरान चर्चा में आई थीं, जब शालीन भनोट बिग बॉस के घर में थे। बाहर रहकर दलजीत अपने एक्स हसबैंड शालीन भनोट को लगातार सपोर्ट कर रही थीं।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने शालीन के करियर और लाइफ पर बातचीत की थी। जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर वह एक बार फिर से ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं।
ट्रोल्स के निशाने पर आईं दलजीत कौर
दलजीत कौर ने एक टैबलॉयड को दिए इंटरव्यू में ये बताया था कि उनकी दूसरी शादी की खबर से शालीन काफी खुश थे और दोनों का रिश्ता अब काफी अच्छा है। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वह हमेशा चाहेंगी की शालीन अपनी जिंदगी में आगे बढ़ें।
उनके शो 'बेकाबू' के बारे में बात करते हुए दलजीत ने कहा, 'उनका 18 मार्च को शो आ रहा है, वह बहुत ही मेहनती एक्टर हैं'। दलजीत कौर ने जिस तरह से शालीन को अपना समर्थन दिया, वो अंदाज कुछ लोगों को तो पसंद आया, लेकिन कुछ लोग उनके इस बयान के लिए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
इस वजह से ट्रोल हुईं दलजीत कौर
आपको बता दें कि बिग बॉस के घर में जाने के बाद शालीन ने टीना दत्ता से अपनी एक्स वाइफ दलजीत कौर के बारे में बात करते हुए उन्हें अपनी अच्छी दोस्त बताया था। जिसके जवाब में दलजीत कौर ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि वह दोनों अच्छे दोस्त नहीं हैं, शालीन सिर्फ उनके बेटे के पिता हैं।
हालांकि, मिड सीजन में जब शालीन का अर्चना से झगड़ा हुआ, तो दलजीत ने उन्हें अपना समर्थन दिया। इसके बाद से एक्ट्रेस कई बार शालीन की तारीफ करते हुए नजर आईं। उनके इस बयान के सामने आने के बाद एक यूजर ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए लिखा, 'इतना लाइक करती हो, तो अलग ही क्यों हुई'।
दूसरे यूजर ने लिखा, 'जब शालीन बिग बॉस में था, तो नेगेटिव इंटरव्यू दिए, अब अच्छा बनने के लिए सपोर्ट कर रही है'।
साल 2009 में शादी के बंधन में बंधे थे शालीन-दलजीत
आपको बता दें कि शालीन भनोट और दलजीत कौर की मुलाकात शूटिंग सेट पर हुई थी। जिसके बाद उन दोनों के बीच प्यार हुआ और साल 2009 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। शादी के पांच साल बाद दोनों ने बेटे जेडन का स्वागत किया। दलजीत कौर ने शालीन भनोट पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। साल 2015 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।