Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: 16 कंटेस्टेंट की नाक में दम करने के लिए तैयार हैं बिग बॉस, घर में होंगे ये बड़े बदलाव?

    सलमान खान बिग बॉस 19 को होस्ट करने के लिए लौट रहे हैं। इस बार शो की थीम बिल्कुल नई होने वाली है और इस बार काफी बदलाव होंगे। पहले 3 अगस्त को आने वाला यह शो अब अगस्त में ही थोड़ी देर से प्रसारित होगा। इस बार क्या-क्या होंगे सलमान खान के विवादित शो में बदलाव, नीचे देखें लिस्ट: 

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 27 Jun 2025 06:30 PM (IST)
    Hero Image

    बिग बॉस 19 में होंगे बड़े बदलाव/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान को एक बार फिर से बिग बॉस के होस्ट के रूप में कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। 18 सफल सीजन के बाद 19वां सीजन कब होस्ट लेकर लौटेंगे, ये जानने के लिए हर कोई बरकरार था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबर थी कि बिग बॉस 19 अगस्त की 3 तारीख से कलर्स पर ऑनएयर हो जाएगा और जल्द ही इसके प्रोमोज सामने आएंगे। हालांकि, अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो की डेट में थोड़े बदलाव किए गए हैं। इतना ही नहीं, इस शो के मिजाज भले ही वहीं पुराने हो, लेकिन थीम बिल्कुल नई होगी। रिलीज से पहले ही बिग बॉस 19 की टीआरपी का बंदोबस्त कर चुके मेकर्स शो में इस बार क्या-क्या बदलाव करके कंटेस्टेंट की नाक में दम करेंगे, चलिए जानते हैं: 

    बिग बॉस 19 की इस बार अलग होगी थीम

    बिग बॉस सीजन 19 की थीम इस बार कई कंटेस्टेंट को मुश्किल में डालने वाली है। सलमान खान के विवादित शो की हर खबर पर नजर रखने वाले एक खबरी इंस्टाग्राम पेज पर इस सीजन से जुड़ी कुछ डिटेल्स शेयर की गई हैं। उन्होंने बताया कि इस बार की थीम पिछले सभी सीजन से अलग होने वाली है, जोकि Rewind है, जिससे ये साफ होता है कि इस बार कुछ पुरानी चीजों का आभास सलमान खान करवाने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Contestant List: सलमान खान के शो का इन सितारों को मिला न्योता, देखें कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट

    Bigg Boss 19

    इसके अलावा इस बार सीजन में एक नई बल्कि कई सीक्रेट रूम भी होंगे, जिससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि मेकर्स कंटेस्टेंट को आपस में भिड़वाने की भी पक्की तैयारी कर रहे हैं। 

    बिग बॉस 19 की तारीख बढ़ी आगे

    इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि बिग बॉस का सीजन 19 पहले 3 अगस्त को आने वाला था, लेकिन इसकी रिलीज डेट थोड़ी आगे बढ़ गई है। शो आएगा अगस्त में, लेकिन कितनी तारीख को ये कन्फर्म नहीं है। हालांकि, थीम और बिग बॉस 19 की रिलीज डेट को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। 

    bigg boss 19

    आपको बता दें कि हर साल बिग बॉस के शो में टोटल 16 कंटेस्टेंट आते हैं और उसके बाद शो की टीआरपी को ध्यान में रखते हुए मेकर्स एक-एक करके वाइल्ड कार्ड एंट्री बुलाते हैं। अभी तक इस शो के लिए गौतमी कपूर से लेकर अपूर्वा मुखीजा, गौरव खन्ना और पारस कलनावत सहित स्टार्स नजर आएंगे। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: बिग बॉस के लिए इन सितारों को किया गया अप्रोच? एक का Salman Khan से है गहरा कनेक्शन