Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: 'पहले थप्पड़ मारुंगा फिर,' रैंकिंग को लेकर बिग बॉस के घर में मचा तांडव, आपस में भिड़े दो कंटेस्टेंट्स

    कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस में अक्सर कंटेस्टेंट्स के झगड़े होते देखने को मिलते हैं। आगे बढ़ने के लिए घरवाले एक दूसरे के खिलाफ गुटबाजी करते हैं। कुछ दिन पहले शुरू हुए बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट्स का ऐसा ही हाल है। सदस्यों के बीच नंबर 1 बने रहने के लिए कम्पटीशन शुरू हो गया है।सामने आए प्रोमो में कंटेस्टेंट्स में इसी बात को लेकर बहस देखी जा सकती है।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Wed, 23 Oct 2024 04:50 PM (IST)
    Hero Image
    'बिग बॉस 18' प्रोमो. फोटो क्रेडिट- कलर्स वीडियो स्क्रीनशॉट

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) के कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 18' में कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं, जो पहले दिन से अपनी बातों के कारण लाइमलाइट में बने हुए हैं। इनमें सबसे पहला नाम आता है विवियन डीसेना का, जो अपने एटीट्यूड के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 18 में शुरु हुआ नंबर 1 बनने का टास्क

    'बिग बॉस' के हर सीजन में कंटेस्टेंट्स के बीच कोई न कोई टास्क कराया जाता है। इसमें जीतने वाले को बिग बॉस की तरफ से अगले कुछ दिनों के लिए कोई न कोई राहत दी जाती है। 'बिग बॉस 18' में भी इस वीक कुछ ऐसा ही होगा। शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें बिग बॉस घरवालों को यह टास्क देते हैं कि वह अपनी पसंद के अनुसार बताएं कि वह किसे नंबर 1 की रैंकिंग देना चाहते हैं।

    विवियन और करण ने खुद के लिए की पहल

    सामने आए प्रोमो में नंबर 1 की रैंकिंग हासिल करने के लिए विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) अपने आप को नंबर 1 का दावेदार बताते हैं। दोनों को लगता है कि वह इस पोजिशन को डिजर्व करते हैं। तभी चाहत कहती हैं कि उनके अनुसार, दोनों ही इस पोजिशन के लायक नहीं है।

    रजत और शहजादा में हुई जबरदस्त बहस

    नंबर 1 बने रहने की होड़ में रजत दलाल और शहजादा धामी के बीच बहस हो जाती है। शहजादा कहते हैं कि उन्हें किसी के स्टैंप की जरूरत नहीं है। वह नंबर 1 हैं, तो हैं। अगर किसी में दम है, तो वह उन्हें रोक कर दिखाए। इस एटीट्यूड को देखते ही रजत अपना आपा खो देते हैं। वह कहते हैं, 'ऐसा कोई बाहर होता, तो पहले थप्पड़ मारता, फिर सेंटेंस बोलता और फिर थप्पड़ मारता। तू बोल तेरे को भी बताता हूं।'

    नॉमिनेट हैं ये कंटेस्टेंट्स 

    इस वीक पांच कंटेस्टेंट्स नॉमिनेशन के घेरे में हैं। इनमें अविनाश मिश्रा, नायरा बनर्जी, मुस्कान बामने, विवियन डीसेना और रजत दलाल का नाम शामिल है।

    यह भी पढ़ें: श्रुतिका के पति संग बैंकॉक जाएंगे Bigg Boss, कन्फेशन रूम में ट्रिप के साथ-साथ अपनी पत्नी के बारे में किया खुलासा