Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17 में हुआ ऐसा नॉमिनेशन दिल, दिमाग और दम की धरी रह गई प्लानिंग, एक साथ 6 कंटेस्टेंट्स की छुट्टी

    बिग बॉस अपने शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। अब दूसरे के हफ्ते के नॉमिनेशन में उन्होंने कुछ ऐसा किया कि दिल दिमाग और दम घर के कंटेस्टेंट्स की सारी प्लानिंग धरी की धरी रह गई।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Wed, 25 Oct 2023 02:31 PM (IST)
    Hero Image
    बिग बॉस 17 हुआ नॉमिनेशन टास्क, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 17 को शुरू हुए अब दो हफ्ते हो चुके है। नए सीजन में 17 कंटेस्टेंट्स शामिल है, लेकिन अभी तक किसी का एलिमिनेशन नहीं हुआ है। अब शो में दूसरी बार नॉमिनेशन कराया गया, जिसने दिल, दिमाग और दम घर में रहने वाले कंटेस्टेंट्स की सारी प्लानिंग फेल कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलिमिनेशन से पहले बिग बॉस ने कुछ कंटेस्टेंट्स के कमरों में अदला- बदली की। मनारा चोपड़ा को दिल घर से निकालकर दिमाग  घर में भेज दिया गया। जहां मुनव्वर फारूकी और खानजादी ने भी ज्वाइन किया। वहीं, सना रईस खान, अरुण मशेट्टी और अनुराग डोभाल को दम घर में भेज दिया गया।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: एक ही हफ्ते में कई बार पारा हाई कर चुके हैं अभिषेक कुमार, इन 6 लोगों से ले चुके पंगा

    दम और दिमाग में अनबन

    बिग बॉस ने इतनी फेर-बदल के बाद दिमाग घरवालों को आर्काइव रुम में बुलाया और उन्हें नॉमिनेशन की पूरी प्रक्रिया दिखाई। बिग बॉस ने दम घर को अपने मन से 8 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करने के लिए कहा। दम घर ने मिलकर मुनव्वर फारुकी, रिंकू धवन, नाविद सुले, खानजादी, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार को नॉमिनेट किया। हालांकि, दम घर को नहीं पता था कि उन्हें दिमाग घर वाले देख रहे हैं।

    मुनव्वर ने देखी दोस्तों की असलियत

    बिग बॉस ने अंकिता लोखंडे को थेरेपी रूम में बुलाया और उन्हें आठ नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की पिक्चर वाला एक बोर्ड दिया। दिल घर को इनमें से किसी एक को बचाना था। विक्की जैन ने कहा कि उन्हें अपने घरवालों को बचाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय को सुरक्षित कर लिया।

    दिमाग ने पलटा पूरा खेल

    मुनव्वर फारुकी ये सब देखकर हैरान थे कि उनके अच्छे दोस्त विक्की कौशल और अंकिता लोखंडे ने उन्हें नहीं बचाया। 2 कंटेस्टेंट्स हटने के बाद 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड थे। बिग बॉस ने दिमाग घर से तीन कंटेस्टेंट्स के नाम रीसफल करने के लिए कहा। इसके बाद रिंकू धवन, नाविद सुले और मुनव्वर फारुकी को बचा लिया गया। वहीं, तहलका, सोनिया बंसल और सना रईस खान नॉमिनेशन की लिस्ट में आ गए।

    कौन- कौन हुआ नॉमिनेट ?

    6 नॉमिनेट कंटेस्टेंट्स के नाम की घोषणा करने की जिम्मेदारी बिग बॉस ने मुनव्वर फारुकी को दी, वो भी मुशायरा स्टाइल में। कॉमेडियन ने फाइनल नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की घोषणा करते हुए नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, तहलका, सोनिया बंसल, सना रईस खान और खानजादी का नाम लिया।  

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17- ब्वॉयफ्रेंड को लेकर मनारा से हुई अंकिता की तीखी बहस, फैंस ने पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस को कहा टॉक्सिक