Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: सलमान खान ने शालीन भनोट को जमकर लगाई लताड़, इशारों-इशारों में किया एक्स वाइफ संग मारपीट का जिक्र

    Salman Khan Lash Out On Shalin Bhanot बिग बॉस 16 के इस बार के शनिवार का वार में सलमान खान ने शालीन भनोट की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि- मेडिकल मेडिकल मत किया करो। मुझे तुम्हारे सब मेडिकल और मेंटल रीजन पता हैं।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Sun, 30 Oct 2022 12:09 PM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss 16 Salman Khan Lash out on Shalin Bhanot

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 में शनिवार का वार एक बार फिर शानदार रहा। सलमान खान ने डेंगू से पीड़ित होने के बावजूद शो को होस्ट किया और घरवालों की जमकर क्लास लगाई। पहले सुम्बुल फिर अंकित और उसके बाद बारी थी शालीन थी। सलमान खान ने शालीन के चेहरे से नकाब हटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने इशारों-इशारों में शालीन के उनकी एक्स वाइफ दलजीत पर हाथ उठाने वालों आरोपों का भी जिक्र किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शालीन पर भड़के सलमान खान

    दरअसल, घर का कैप्टन बनने के चक्कर में पिछले एपिसोड में गौतम घर का सारा राशन गवां कर आ गए।  इस हरकत के बाद सारे कंटेस्टेंट्स का गुस्सा उनपर फूट पड़ा। हर कोई गौतम को जिम्मेदार छहरा रहा था जब सलमान खान ने यहीं बाद शालीन से पूछा तो उन्होंने कहा कि गौतम विज के कहने पर अगर राशन आ जाए या उनको कैप्टेंसी के पद से हटा भी दिया जाए तो भी वो अब इस खाने को हाथ नहीं लगाएंगे।

    जमकर लगाई क्लास

    इतना सुनते ही सलमान खान भड़क गए उन्होंने कहा कि तुम यहां पर ऐसी बातें कैसे बोल सकते हो। शालीन भनोट ने जवाब में कहा कि मेरे कुछ मेडिकल रीजन्स हैं। सलमान खान ने कहा कि मेडिकल मेडिकल मत किया करो। मुझे तुम्हारे सब मेडिकल और मेंटल रीजन पता हैं। मुझे बोलने पर मजबूर मत करो। ये जो कर रहे हो तुम... अगर थोड़ी सी इंसानियत होती तो बहुत कुछ कर सकते थे तुम...। तुमको पता है कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    एक्स-वाइफ का किया जिक्र

    सलमान की फटकार सुनने के बाद भी शालीन भनोट माने नहीं और बिग बॉस से चिकन की डिमांड करने लगे। बिग बॉस ने भी उन्हें तलाड़ लगाते हुए कहा कि जाइए अपने चिकन ले लाइए और इस तरह की एक्टिंग बंद कर दीजिए। बता दें कि सलमान ने जिस तरफ इशारा किया है, उनकी एक्स वाइफ दलजीत कौर ने उनपर मारपीट का भी आरोप लगाया था। 

    यह भी पढ़ें

    'धाकड़' फ्लॉप होने पर कंगना रनोट ने दर्शकों को ही ठहराया जिम्मेदार, बोलीं- लोगों को ही समझ नहीं आई मेरी फिल्म

    Bollywood Halloween Party: आर्यन खान से लेकर सारा अली खान समेत हैलोवीन पार्टी में शामिल हुए ये सितारे