बिग बॉस 16 की Priyanka Choudhary ने अंकित गुप्ता को लेकर कही ये बात, खुशी से झूम जाएंगे #PriyAnkit के फैंस
Priyanka Choudhary On Ankit Gupta प्रियंका चाहर चौधरी ने ,प्रियअंकित के फैंस के लिए एक संदेशा दिया है। प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की जोड़ी काफी पसंद की जाती है। दोनों बिग बॉस 16 के घर में भी काफी फेमस थे।
नई दिल्ली, जेएनएन। Priyanka Choudhary On Ankit Gupta: बिग बॉस 16 में नजर आई प्रियंका चाहर चौधरी अंकित गुप्ता के साथ एक प्रोजेक्ट में नजर आने वाली है। इस बात का खुलासा अब खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया है। मीडिया से हुई एक बातचीत में प्रियंका चौधरी ने अपनी आगामी प्रोजेक्ट के बारे में बात की है।
प्रियंका चाहर चौधरी अंकित गुप्ता के साथ नजर आने वाली है
उन्होंने यह भी कहा कि वह उदारियां के को-स्टार और खास दोस्त अंकित गुप्ता के साथ नजर आने वाली है। इस बारे में बताते हुए प्रियंका चाहर चौधरी ने कहा है, 'मैं यह बोलना चाहती हूं सारे #प्रियअंकित फैंस के लिए जो मेरे और अंकित के प्रोजेक्ट के लिए वेट कर रहे हैं कि जल्दी आएगा कुछ।' जब उनसे शाह रुख खान के प्रोजेक्ट के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने कहा कि अभी कोई चीज कंफर्म नहीं है। इसके चलते इस बारे में कुछ नहीं बता पाएंगी। प्रियंका चौधरी ने यह भी कहा कि वह मुंबई में घर की तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि मुंबई में उनके पास ना ही घर है और ना ही उनके पास गाड़ी है लेकिन वह किसी प्रकार मैनेज कर रही है।
यह भी पढ़ें: Rashmika Mandanna का कूल लुक फैंस को नहीं आया रास, कहा- इतना पैसा आ गया फिर भी पैंट फटी ही...
बिग बॉस 16 की ट्रॉफी एमसी स्टेन ने जीत ली है
इसके पहले बिग बॉस 16 की ट्रॉफी एमसी स्टेन ने जीत ली है। हालांकि, फैंस का मानना है कि असली विनर प्रियंका चाहर चौधरी ही है। सलमान खान का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह प्रियंका के लिए कहते नजर आ रहे हैं, 'प्रियंका यहां से स्माइल करते हुए जा रही हैं, वह असली विनर है, जहां तक मैं जानता हूं।'
यह भी पढ़ें: Lara Dutta ने वेडिंग एनिवर्सरी पर पति महेश भूपति पर लुटाया प्यार, वीडियो शेयर कर लिखा- तुमसे दुबारा शादी...
प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता का दोस्ताना फैंस को आया काफी पसंद
बिग बॉस 16 में प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता का दोस्ताना फैंस को काफी पसंद आया है। दोनों की जोड़ी ने कई अवसर पर एक-दूसरे का साथ भी दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।