Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: टीना ने जब छोड़ा साथ तो ये कंटेस्टेंट बनी शालीन की हमदर्द, शो में नजर आएगी अब नई जोड़ी

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Thu, 26 Jan 2023 03:35 PM (IST)

    Bigg Boss 16 बिग बॉस के घर में हर पल रिश्ते बदल रहे हैं। हाल ही में टीना दत्ता और शालीन ने ग्रैंड फिनाले नजदीक आते-आते एक-दूसरे से रास्ते जुदा कर लिए। इन दोनों के एक-दूसरे का साथ छोड़ते ही अब ये कंटेस्टेंट शालीन की हमदर्द बन चुकी अहि।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Nimrit Kaur Ahluwalia Helps Shalin Bhanot to Fight With Depression/Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस सीजन 16 अब ऐसे पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां घर में मौजूद सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट खुद के अपना प्यार और गुस्सा एक-दूसरे के प्रति व्यक्त करते हैं। अब हाल ही में बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन टास्क के दौरान काफी ड्रामा देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान प्रियंका और शिव का जमकर झगड़ा हुआ, तो वही एमसी स्टैन और अर्चना ने भी एक-दूसरे की पूरी पोल खोल दी। लेकिन इन सबके बीच जैसे ही टीना और शालीन का आपस में झगड़ा हुआ और एक्टर देवदास बने घर की एक फीमेल कंटेस्टेंट उनकी हमदर्द बन गईं।

    टीना के छोड़ते ही शालीन की हमदर्द बनी ये कंटेस्टेंट

    दरअसल 15वें हफ्ते में वीकेंड के वार में मिली सलमान खान की फटकार के बाद और लगातार टीना दत्ता के साथ हो रही लड़ाई से शालीन काफी परेशान हो गए। इसके अलावा उनकी सखी प्रियंका से भी उनकी तू-तू, मैं-मैं काफी हुई। दो दोस्तों के छूट जाने से परेशान शालीन अपना दुखड़ा सौंदर्या के सामने रोते थे, लेकिन बीते हफ्ते वह भी शो से एविक्ट हो गईं।

    उनके जाने के बाद शालीन अकेले हो गए, जिसकी वजह से वह डिप्रेस हो गए। डिप्रेशन से जूझ रहे शालीन ने डॉक्टर से कंसल्टेशन करने के अलावा निमृत को अपने डिप्रेशन के बारे में बताया और उनसे इससे बाहर निकलने में मदद मांगी। निमृत भी सब कुछ भुलाकर एक्टर की हेल्प करती दिखाई दीं।

    निमृत ने शालीन को बताया डिप्रेशन से लड़ने का तरीका

    शालीन बीते एपिसोड में बाथरूम एरिया में निमृत कौर अहलूवालिया से ये पूछते हुए नजर आए कि उन्होंने अपने मेंटल हेल्थ इश्यू के बारे में बताते हुए कहा, 'मैं जब भी अपनी आंखें बंद करता हूं, मेरे दिमाग में कई बाते चलती हैं और मैं उसकी वजह से सो नहीं पा रहा हूं।

    आप अपने आप को मेंटल इश्यू की स्थिति से कैसे बाहर लेकर आईं। इस बात का जवाब देते हुए निमृत कौर अहलूवालिया ने उन्हें डिप्रेशन से लड़ने का तरीका बताते हुए कहा, 'आपको जो भी चीजें पसंद हैं, यहां पर आप उनके बारे में सोच सकते हो। आप वर्कआउट कर सकते हो और या आप सिर्फ बाहर के बारे में सोचो, ये चीजें आपकी मदद करेंगी'।

    फैंस को पसंद आया निमृत का जेस्चर

    निमृत कौर अहलूवालिया ने शालीन को डिप्रेशन में निकलने से जिस तरह से मदद की, वह लोगों को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'वह बहुत अच्छी है।

    यही शख्स था जिसने निमृत के डिप्रेशन का मजाक बनाया था, लेकिन वह उसकी मदद कर रही है। यह उसके अच्छे व्यक्तित्व को दर्शाता है'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'निमृत बहुत अच्छी है, वह किसी की परिस्थितियों को समझती है, हमें उस पर गर्व है'।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: सलमान खान बने बिग बॉस के संताक्लॉज, कंटेस्टेंट्स की निकली लॉट्री, इस बार कोई नहीं जाएगा खाली हाथ

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: फिनाले में पहुंच ये कंटेस्टेंट छोड़ देगा विनर की ट्रॉफी, लाखों का ब्रीफकेस देख आ जाएगा लालच