Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: फिनाले से पहले शिव-निमृत की दोस्ती खत्म, इस कंटेस्टेंट ने मारा ताना-'अब खुल गई आंखें'

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Thu, 19 Jan 2023 11:06 AM (IST)

    Bigg Boss 16 बिग बॉस के फिनाले से पहले घरवालों के असली रंग सामने आने लगे हैं। घर में हाल ही में शिव-ठाकरे ने निमृत को धोखा दिया था और अब दोनों की दोस्ती पूरी तरह से टूट चुकी है। नए प्रोमो में दोनों आपस में लड़ते दिखाई दिए।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Nimrit Kaur Ahluwalia and Shiv Thakare Friendship Ends in Finale Week. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: कलर्स के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस को खत्म होने में बस अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। घर में अभी भी 9 कंटेस्टेंट मौजूद है। फिनाले वीक में पहुंचने के बाद अब एक के बाद कंटेस्टेंट के असली चेहरे सामने आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि जो बात दर्शकों को सबसे ज्यादा हैरान कर रही है, वह ये है कि साजिद खान के जाते ही मंडली में फूट पड़ गई है। अब हाल ही में कैप्टेंसी के दावेदार शिव ठाकरे और निमृत कौर अहलूवालिया की दोस्ती में फिनाले से पहले ही दरार आ गई। इतना ही नहीं निमृत को कंटेस्टेंट ताना मारते हुए भी नजर आए कि आखिर उनकी आंखें खुल गई।

    इस कंटेस्टेंट की वजह से हुई निमृत-शिव की लड़ाई

    हाल ही में आगामी एपिसोड का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में शिव ठाकरे और सौंदर्या शर्मा आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके बाद सौंदर्या शिव और निमृत की दोस्ती पर निशाना साधते हुए नजर आती हैं। वह कहती है, 'अपनी दोस्ती को देखो, तुम्हारी भी कोई दोस्ती नहीं है'।

    निमृत की तरफ इशारा करते हुए सौंदर्या कहती हैं,'आंखें खुल रही होंगी इसकी आज'। इस बात को सुनकर निमृत कुछ नहीं कहतीं, बल्कि अपना सिर नीचे झुका लेती हैं। इसके बाद शिव अपनी मंडली के साथ बैठकर निमृत से बात करते हैं।

    निमृत ने प्रियंका को लेकर शिव से कही ये बात

    बीते एपिसोड में शिव ने निमृत की जगह प्रियंका को टिकट टू फिनाले का असली हकदार बताया था, इसी बात से निमृत काफी खफा हो गई थीं। निमृत शिव को कहती हैं, 'लिविंग रूम में जो डिस्कशन चल रहा था, उसमें तुमने प्रियंका और एमसी स्टैन का नाम लिया। वो वही प्रियंका-टीना है, जो यहां हमारी धज्जियां उड़ाने में लगी हुई हैं।

    निमृत की इस बात को सुनकर शिव खुद को डिफेंड करने की कोशिश करते हुए कहते हैं कि तुम्हें पता है मेरी प्रायोरिटी क्या है। इस बात को सुनकर निमृत शिव पर भड़क जाती हैं और कहती हैं कि तुम्हारी प्रायोरिटी लिस्ट में प्रियंका भी थीं।

    निमृत-शिव के बीच होगा मुकाबला

    बिग बॉस ने निमृत के साथ टिकट टू फिनाले के लिए और पहला दावेदार बनने के लिए घरवालों को एक मौका दिया कि वह अपने हिसाब से उस कंटेस्टेंट का नाम लें, जो उनके अनुसार काफी मजबूत खिलाड़ी है और फिनाले में जाने का हकदार है। इसमें मेजोरिटी में लोगों ने अधिकतर शिव ठाकरे का नाम लिया।

    इसके बाद अब आगामी एपिसोड में कौन टिकट टू फिनाले का हकदार बनता है और कौन कप्तान बनकर राज करता है, ये आने वाले एपिसोड में पता चलेगा।