नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Mid Week Eviction: बिग बॉस 16 के फिनाले में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है और ऐसे में सबकी धड़कने तेज हो गईं हैं कि कौन इस सीजन की विनर बनने वाला है। सुम्बुल तौकीर खान घर से बेघर हो गई हैं और अब शो में बचे हैं 6 कंटेस्टेंट्स जिसके बीच मुकाबला तगड़ा चल रहा है। एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि शो में मिड वीक एविक्शन होने वाला है।

बिग बॉस 16 में होगा मिड वीक एविक्शन

सुम्बुल के बिग बॉस से जाते ही शो के समीकरण बदल गए हैं। इस बार जिस कंटेस्टेंट पर गाज गिरने वाली है, उसका नाम सुनकर आप शॉक्ड हो जाएंगे क्योंकि ये लगातार खुद को ट्रॉफी जीतने वाला कंटेस्टेंट बता रहा है। खबर है कि फिनाले वीक में सिर्फ 5 कंटेस्टेंट्स ही बच पाएंगे। जिसमें से टॉप 3 तीन ही ग्रैंड फिनाले तक जाएंगे। इस लिस्ट में शिव, प्रियंका और एमसी स्टैन का नाम तो पक्का है और चौथी होंगी अर्चना गौतम।

शालीन या निमृत? 

इस हफ्ते मिड वीक एलिमिनेशन में या तो शालीन भनोट एविक्ट होंगे या फिर निमृत कौर। शालीन घर में पूरी तरह से दिशाहीन हैं और सुम्बुल के जाने के बाद उनकी एविक्शन की मांग तेज हो गई है। दूसरी तरफ निमृत को लेकर बिग बॉस के मेकर्स पर आरोप लग रहा है कि वो इस छोटी सरदारनी को फेवर करते हैं। अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि निमृत के पास तो टिकट टू फिनाले है।

पलट जाएगा बिग बॉस का गेम

आपको बता दें कि टिकट टू फिनाले के बावजूद निमृत घर से कभी भी बेघर हो सकती हैं। ये भी हो सकता है कि निमृत और शालीन दोनों ही घर से बाहर हो जाएं और अर्चना गौतम पैसों से भरा ब्रीफकेस लेकर खुद ही चली जाएं। ऐसे में बिग बॉस का काम और आसान हो जाएगा। 12 फरवरी को बीबी 16 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है और इस बार इसे होस्ट करते सलमान खान नजर आएंगे।  

ये भी पढ़ें

Bigg Boss 16: शालीन हुए आउट, प्रियंका का लुढ़का सिक्का, सभी कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ते हुए स्टैन ने मारी बाजी

Bigg Boss 16: बिग बॉस से बेघर होते ही सुम्बुल ने शिव ठाकरे की खोली पोल, बोलीं- वह नहीं चाहते थे कि...

Edited By: Ruchi Vajpayee