नई दिल्ली, जेएनएन। कलर्स टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 16 का शनिवार को प्रीमियर होने जा रहा है। शो को शुरू होने में चंद घंटे बाकी है। इस बीच शो को लेकर लगातार नए-नए अपडेट आ रहे हैं। इनमें कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक से जुड़ी एक ताजा जानकारी सामने आई है। खबर के अनुसार कृष्णा बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने जा रहे हैं, लेकिन कंटेस्टेंट बनकर नहीं। बिग बॉस 16 से कृष्णा के जुड़ने की खबरों के बाद अब यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि क्या कॉमेडियन ने इसी वजह से कपिल शर्मा का शो छोड़ा था ?
सलमान खान का मिला साथ
बिग बॉस को अब तक सलमान खान होस्ट करते आ रहे हैं। शो के नए सीजन में सलमान के साथ कृष्णा अभिषेक भी शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगे, लेकिन वह सिर्फ शो के एक सेगमेंट बिग बज को होस्ट करेंगे। बिग बॉस का यह सेगमेंट बेहद खास होगा, जहां कृष्णा इस कॉन्ट्रोवर्शियल शो के फैंस को हंसा-हंसा कर लोट-पोट करने वाले हैं।
View this post on Instagram
बिग बज में सेलेब्स की लगेगी वाट
बिग बॉस 16 के इस खास सेगमेंट में कृष्णा अभिषेक शो से एलिमिनेट होने वाले सेलेब्स को ट्रोल करेंगे और कई मजेदार किस्से पूछेंगे। इसके साथ ही वह कंटेस्टेंट्स से घर के अंदर की खबरें उगलवाएंगे।
View this post on Instagram
बिग बॉस 16 का हिस्सा बन बेहद खुश हैं कृष्णा
बिग बॉस 16 में मेजबानी करने को लेकर एक्साइडेट कृष्णा ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा, 'बिग बॉस' अपने पहले सीजन से ही मेरा सबसे पसंदीदा रियलिटी शो रहा है, और अब मैं 'बिग बज' की मेजबानी करने के लिए रोमांचित हूं, जहां मुझे शो से बेदखल किए गए कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने के साथ-साथ मस्ती करने और उनसे घर के अंदर के राज बाहर निकलवाने का मौका मिलेगा।
View this post on Instagram
शो में लगाएंगे तड़का
कॉमेडियन ने आगे कहा, "घर के अंदर बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की क्लास लेंगे और घर के बहार मैं। इस शो के नए फॉर्मेट के साथ, मैं इसे दूसरे स्तर पर ले जाऊंगा। मैं कंटेस्टेंट्स से राज उगलवाने और शो में और ज्यादा मसाला व तड़का लगाने के लिए उत्सुक हूं। (With Inputs IANS)