Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: टास्क के बीच सुंबुल तौकीर पर भड़कीं अर्चना गौतम, 25 लाख गवाने पर गरमाया मामला, देखें वीडियो

    Bigg Boss 16 Contestant Archana Gautam-Sumbul Touqeer Get Into An Ugly Fight बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट को 25 लाख जीतने का गोल्डन चांस देने वाले हैं लेकिन टास्क के बीच अर्चना गौतम और सुंबुल तौकीर खान का भयंकर झगड़ा हो जाएगा।

    By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Thu, 01 Dec 2022 05:06 PM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss 16 Contestant Archana Gautam-Sumbul Touqeer Get Into An Ugly Fight, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Contestant Archana Gautam-Sumbul Touqeer Get Into An Ugly Fight: बिग बॉस 16 के घर में हर नए टास्क के साथ एक नया बखेड़ा खड़ा हो जाता है। शो के अपकमिंग एपिसोड में भी ऐसा ही नजारा एक बार फिर देखने को मिलेगा। जहां, अर्चना गौतम और सुंबुल तौकीर आपस में झगड़ा करते हुए नजर आएंगी। उनके अलावा निमृत कौर अहलूवालिया और शालीन भनोट के बीच भी बवाल होता दिखाई देगा, जो इतना बढ़ जाएगा कि निमृत, शालीन को कोर्ट में घसीटने तक की धमकी दे देंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 लाख गवाने पर तिलमिलाईं अर्चना गौतम

    बिग बॉस 16 के मेकर्स ने शो के अपकमिंग एपिसोड का वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी घरवाले गार्डन एरिया में टास्क के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। बिग बॉस सभी को बताते है कि वो कैप्टेंसी और प्राइज मनी में से गवाए 25 लाख में से किसी एक को चुन सकते हैं, जिसका फैसला लेने की जिम्मेदारी सुंबुल तौकीर को दी जाती है। सुंबुल बिग बॉस से कहती हैं कि वो 25 लाख छोड़ रही हैं और अपनी कैप्टेंसी की दावेदारी को बनाए रखना चाहती हैं।

    सुंबुल ने किया पलटवार

    सुंबुल के इस फैसले पर पास में खड़ी अर्चना गौतम आग बबूला हो जाती हैं और चिल्लाते हुए कहती हैं कि '25 लाख गवा दिए। तेरी वजह से 25 लाख गए थे तो तेरा फर्ज बनता है कि तू वापस लाए।' इस पर जवाब देते हुए सुंबुल कहती हैं, 'तेरे जेब से नहीं गए है।' गुस्से में तिलमिलाई अर्चना कहती हैं, 'तू तो कल चली जाएगी...शक्ल देख अपनी रानी बनेगी।'

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    निमृत ने दी शालीन को कोर्ट में घसीटने की धमकी

    वीडियो में बिग बॉस आगे बताते हैं कि टास्क में सभी कंटेस्टेंट को गोल्डन बिस्किट इकट्ठा करके अपनी-अपनी तिजोरी में डालना है, जो सबसे ज्यादा गोल्डन बिस्किट जमा करेगा वह टास्क का विजेता होगा। टास्क के बीच में शालीन की कैप्टन निमृत से बहस हो जाती है और वह उनके मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम पर कमेंट कर देते हैं, जिसे सुन निमृत अपना आपा खो बैठती हैं। दोनों के बीच जमकर बहस बाजी होती है, घरवाले बीच-बचाव करने की कोशिश करते हैं लेकिन, निमृत का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और वह शालीन को कोर्ट में घसीटने की धमकी तक दे देती हैं। यहां देखें वीडियो...

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)