Bigg Boss 15 - जंगल में अभी कौन सेफ गेम खेल रहा है और कौन पैदा कर रहा है बवाल?

दर्शकों का एक वर्ग ऐसा भी है जो Bigg Boss शो का हर साल इंतजार करता है और लगभग तीन महीने तक इस पर चर्चा भी करता है। उनकी चर्चा के इर्द-गिर्द में कंटेस्टेंट्स द्वारा रचे जाने वाले षडयंत्र नए तरह के रिलेशनशिप कलह और एंटरटेनमेंट आदि शामिल होता है।