नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 14 में एक ओर जहां देवोलीना भट्टाचार्जी और निक्की तंबोली के बीच जोरदार बहस देखी गईl वहीं गुरुवार के एपिसोड में अली गोनी और अभिनव शुक्ला के बीच जबरदस्त लड़ाई देखी गईl दोनों एक दूसरे को 'बंदर' और 'भैंस' कहते हुए नजर आएl राहुल वैद्य और रूबीना दिलैक ने अपनी-अपनी टीम के यूनिट काउंट किएl बिग बॉस ने घर के कैप्टंसी के दावेदार राहुल वैद्य और रुबिना दिलैक को उनके यूनिट गिनने के लिए कहा हैl इसके चलते राहुल वैद्य और रूबीना दिलैक के बीच बहस भी हो जाती हैl
अली गोनी और अभिनव शुक्ला में बहस हो जाती हैl अभिनव शुक्ला अली गोनी को भैस कहते हैं और अली गोनी को करारा जवाब देते हैंl राखी सावंत को कॉफी मिल जाती हैl इसके चलते राहुल वैद्य की टीम को 100 पॉइंट मिल जाते हैंl टास्क के दौरान अली गोनी कहते है कि वह कॉफी के लिए किसी को भी बेडरूम में जाने नहीं देंगेl
View this post on Instagram
अली गोनी देवलीना भट्टाचार्जी से कहते है कि निक्की तंबोली अपने आपको शो में बनाए रखने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकती हैl दोनों एक-दूसरे से बात कर रहे होते हैंl देवोलीना भट्टाचार्जी ने इसके पहले निक्की तंबोली को फुटेज की भूखी बताया थाl दोनों के बीच बहस भी होती हैl देवोलीना भट्टाचार्जी ने निक्की तंबोली की शिकायत रुबीना दिलैक से भी की। इस बार का बिग बॉस पहले के मुकाबले काफी अलग हैl बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान बतौर तूफानी सीनियर्स नजर आ चुके हैंl बिग बॉस में अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक की जोड़ी काफी पसंद की जा रही है।
View this post on Instagram
बिग बॉस 14 में 4 फाइनलिस्ट चुने गए थेl इनमें जैस्मिन भसीन, एजाज खान, अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक शामिल हैl फिलहाल शो से जैस्मिन भसीन और एजाज खान बाहर हो चुके हैंl अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक की केमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही हैंl
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप