नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी रियलिटी शो में आए कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस के घर में एंटर करने से पहले भी कई बार विवादों और चर्चा में आ चुके हैं।
1. हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला की को स्टार रह चुकीं एक्ट्रेस शीतल खंडाल ने सिद्धार्थ पर कई आरोप लगाए हैं। शीतल और सिद्धार्थ कलर्स के शो बालिका वधू में साथ नज़र आ चुके हैं। शीतल ने बताया कि सिद्धार्थ उनपर डबल मीनिंग और वल्गर जोक्स पास किया करते थे, वो कुछ ऐसे कमेंट भी किया करते थे जो मैं बता भी नहीं सकती, इस मामले में उन्होंने शो के क्रिएटिव प्रोड्यूसर से शिकायत की थी जिसके बाद सिद्धार्थ ने अगले दिन सेट पर ऊंची आवाज़ में हल्ला किया था।
View this post on Instagram
2. सिद्धार्थ शुक्ला 2018 में रश ड्राइविंग के मामले में अरेस्ट भी हो चुके हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 22 जुलाई 2018 को सिद्धार्थ काफी तेज़ स्पीड में अपनी कार ड्राइव कर रहे थे। बाद में सिद्धार्थ ने अपना कंट्रोल खो दिया और उनकी कार तीन कारों से जा भिड़ी। इस हादसे के बाद पुलिस द्वारा सिद्धार्थ पर धारा 279, 367 और 427 के तहत केस दर्ज किया था। 5000 रुपये जुर्माना भरने के बाद उन्हें बाद में जेल से छोड़ा गया था।
View this post on Instagram
3.रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई अब किसी से छिपी हुई नहीं हैं। दोनों की इस लड़ाई की शुरुआत कलर्स चैनल के शो दिल से दिल तक के सेट से हुई थी। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार सिद्धार्थ और रश्मि एक दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन बाद में दोनों की लड़ाईयां शुरू हो गई थीं।
View this post on Instagram
4. कुणाल वर्मा सिद्धार्थ शुक्ला के को स्टार रह चुके हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में कुणाल ने बताया कि सिड शो के सेट पर सबसे गाली गलोज किया करते थे, और उनपर पानी फेंक दिया करते थे। कुणाल ने सिद्धार्थ को साइको भी कहा था।
5. साल 2014 में भी शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में सिद्धार्थ को पकड़ा गया था। मामला दर्ज होने के बाद उन्हें 2000 जुर्माना देना पड़ा था।
Posted By: Ifat Qureshi
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप