नई दिल्ली, जेएनएन। ‘बिग बॉस 13’ के सबसे कूल कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा इस वक्त अपने लव ट्राइंगल की वजह से चर्चा में हैं। ‘बिग बॉस’ हाउस में पारस और माहिरा शर्मा की काफी नजरदीकियां देखी गई हैं जिसकी वजह से उनका असली रिलेशनशिप खतरे में आ गया है। घर के बाहर मौजूद पारस की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने पारस को हमेशा सपोर्ट किया है, लेकिन माहिरा से बढ़ती नजदीकियों के बाद आकांक्षा भी थोड़ी खफा हैं। आकांक्षा के अलावा पारस और माहिरा की मां ने उन्हें ज्यादा नजदीकियां ना बढ़ाने की सलाह दी है।
आकांक्षा शुरुआत से ही पारस को सपोर्ट कर रही हैं। लेकिन पारस शुरुआत से इस रिश्ते को जबरदस्ती का बता रहे हैं। पारस ने तो शो में कितनी बार ये तक कह दिया कि वो आकांक्षा से ब्रेकअप करना चाहते हैं, लेकिन वो ही उनके पीछ पड़ी हुई हैं। हाल ही में शेफाली जरीवाला ने भी पारस को आकांक्षा से ब्रेकअप करने की सलाह दी है।
दरअसल, बीते रोज़ पारस थोड़ा अपसेट नजर आए। शेफाली जरीवाला ने उनसे अपसेट होने की वजह पूछी तो उन्होंने बताया की 'वीकेंड का वार' में जो भी बातें हुईं वो उनकी वजह से अपसेट हैं। उन्होंने कहा कि अगर आकांक्षा मेरे लिए कुछ भी कर रही है तो ये बातें बाहर कैसे आईं। जरूर बाहर कुछ गड़बड़ हुआ है इसलिए ये टॉपिक उठा है'।
पारस ने शेफाली को बताया, 'मैं काफी टाइम से आकांक्षा से ब्रेकअप करना चाह रहा हूं, लेकिन वो जबरदस्ती मेरे पीछे पड़ी हुई है। मैं यहां आने से पहले भी ब्रेकअप करना चाहता था, लेकिन तब मेरी मां ने कहा कि किसी को नाराज करके मत जा। वो सब कुछ संभाल लेगी। पारस ने बताया कि उनके हाथ में जो टैटू है वो बनवाने के लिए भी आकांक्षा ने ही उन्हें फोर्स किया था’। इसके बाद पारस ने शेफाली को अपने रिश्ते के बारे में और भी बातें बताई। पारस की बातें सुनने के बाद शेफाली ने दोनों की रिश्ते को टॉक्सिक बताया और कहा कि दोनों को अलग हो जाना चाहिए। शेफाली ने कहा कि जब दोनों इस रिश्ते में खुश नहीं हो तो इसका कोई मतलब नहीं है उन्हें ब्रेकअप कर लेना चाहिए।
View this post on Instagram
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप