नई दिल्ली, जेएनएन। ‘बिग बॉस’ एक ऐसा रिएलिटी शो है जिसमें आने लिए ना सिर्फ आम लोग बल्कि सेलिब्रिटीज भी मरते हैं। क्योंकि ये रिएलिटी शो घर में मौजूद सदस्यों को वो पहचान देता है जिसे पाना हर किसी का सपना होता है। बीते 12 सीजन में ऐसे लोग आए जिनकी लाइफ बिग बॉस में जाने से बदल गई, चाहें वो आम लोगों हों या सेलेब्स।
कई सेलेब्स ऐसे हैं जिन्हें लोगों ने ‘बिग बॉस’ के घर में जाने के बाद ज्यादा अच्छे से पहचाना। ‘बिग बॉस’ के इस सीज़न यानी ‘बिग बॉस 13’ में भी कई नामी टीवी स्टार शो का हिस्सा बने हैं जैसे सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, देवोलीना, आरती सिंह और माहिरा शर्मा। वहीं सिद्धार्थ डे, आसिम, शहनाज़, पारस वो स्टार्स हैं जिन्हें अभी ज्यादा लोग नहीं जानते हैं, जो इस शो में अपनी पहचान बनाने हैं। आज हम आपको इन्हीं सेलब्स में से एक सेलेब महिरा शर्मा के बारे में कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे। 'बिग बॉस' से पहले माहिरा किस-किस सीरियल में काम कर चुकी हैं, उन्होंने कहां से पढ़ाई है? और भी कई बातें।
View this post on Instagram
माहिरा शर्मा का जन्म 25 नंवबर 1997 में जम्मू कश्मीर में हुआ। माहिरा एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक़ रखती हैं। माहिरा ने मुंबई से ही अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है। माहिरा ने साल 2016 में ‘यारों का टशन’ सीरियल के साथ एक्टिंग में डेब्यू किया। लेकिन इस सीरियल में उन्होंने लंबे समय तक काम नहीं किया और साल 2017 में उन्होंने ये शो छोड़ दिया, क्योंकि उन्हें उनका रोल अच्छा नहीं लग रहा था।
View this post on Instagram
يمممه كككيوت💜😘😘💠 #mahisharma#bollywood#india#love Very nic😍😍@ms_121
इसके बाद माहिरा ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया जैसे तारक मेहता का उल्टा चश्मा, नागिन 3 और कुंडली भाग्य। इन सबके बीच माहिरा ने कुछ म्यूजिक एलबम में भी काम लिया लेकिन माहिरा को पहचान मिली ‘नागिन 3’ से। इस सीरियल में माहिरा नेगेटिव रोल में थीं। कुछ ही साल के करियर में माहिरा ने अपना इतना मेकओवर कर लिया कि उनकी पुरानी तस्वीरें देख आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे। खुद देख लीजिए तस्वीरें।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Khamosh ho toh koi wajah hogi, bewajah ka shor toh aam baat hai ❤️
View this post on Instagram
Shooting for new song 🦋 any gusses who is the singer 🎼 ? . . . Style by - @Priyaanathapar21
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप