Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ankita Lokhande: पति से साथ सजधज कर फंक्शन में पहुंचीं अंकिता हुईं ट्रोल, लोग बोले- 'डायपर पहनकर आ गई है'

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Sat, 10 Jun 2023 01:27 PM (IST)

    Ankita Lokhande Brutally Trolled ब्लैक शिमरी आउटफिट पहने अंकिता लोखंडे हाल ही में पति विक्की जैन के साथ एक इवेंट में पहुंचीं तो उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया। लोगों ने तरह-तरह के सवाल पूछ एक्ट्रेस का जमकर मजाक उड़ाया।

    Hero Image
    Ankita Lokhande Brutally trolled for her Black outfit

    नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक है 'अर्चना' यानी अंकित लोखंडे। शुक्रवार रात एक फंक्शन में अंकिता अपने पति विक्की जैन के साथ स्पॉट हुईं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर का जंप ड्रेस पहना हुआ था। इसके साथ एक बड़ा बो जुड़ा हुआ था। हालांकि कुछ लोगों को उनका आउटफिट पसंद नहीं आया और उन्होंने एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति संग स्पॉट हुईं अंकिता 

    कपल के इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने सोशल मीडिया पर कैप्शन के साथ शेयर किया है, “बेब अपने बेबी के साथ। ब्लैक आउटफिट में अंकिता लोखंडे बिल्कुल गॉर्जियस लग रही हैं और उनके पति भी सुपर कूल लग रहे हैं !! हालांकि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने अंकिता का जमकर मजाक उड़ाया और कहा कि ये तो लगता है कि डायपर पहन कर आ गई है।

    ब्लैक ड्रेस पर हो गईं ट्रोल

    एक यूजर ने लिखा सोशल मीडिया यूजर्स में से एक ने लिखा, "क्या प्रॉब्लम है आज के डिजाइनरों के साथ ... या लड़कियों के साथ ... भयानक ड्रेसिंग सेंस ..." दूसरे ने कहा, "अच्छी नहीं लग रही इसकी ड्रेस ।” तीसरे ने कहा, "हे भगवान ... लगता है कि वह स्कूल के शो में रिंगा- रिंगा रोजेज परफॉर्म करने जा रही है।" चौथे ने कहा, "क्या बकवास लग रही हो।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    लोगों ने पूछे सवाल

    तो एक और सोशल मीडिया यूजर ने कहा, "यह हॉट-शॉर्ट पैंट एक साइज छोटी लगती है। ड्रेस पैरों के बीच फंस रहा है।" किसी ने कहा कि ये सेलेब्स कुछ भी पहन लेते हैं। एक अन्य बोला, "इन्हें एक नए फैशन डिजाइनर की जरूरत है।" कुछ फैंस ने कहा, "आप अर्चना के रूप में ही अच्छी लगती थीं, ये सब क्या है।" 

    छलका था दर्द

    अंकिता लोखंडे ने 2019 में मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की, जिसमें उन्होंने झलकारी बाई का किरदार निभाया था। हालांकि इस फिल्म के बाद उन्हें कोई दूसरी फिल्म नहीं मिली। अंकित ने इंटरव्यू में बताया कि इंडस्ट्री में उनका कोई गॉड फादर नहीं है इसलिए उन्हें काम नहीं मिल रहा है।