Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Priyanka Chahar Choudhary के साथ रोमांटिक हुए अंकित गुप्ता, इस तस्वीर को देख नहीं है फैंस की खुशी का ठिकाना

    Priyanka Choudhary-Ankit Gupta अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस 16 के सबसे चर्चित कपल रहे हैं। फैंस के बीच इनकी जोड़ी काफी फेमस है। बिग बॉस खत्म होने के बाद यह फेमस कपल एक बार फिर साथ नजर आने वाला है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Mon, 27 Feb 2023 04:11 PM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Priyanka Chahar Choudhary and Ankit Gupta

    नई दिल्ली, जेएनएन। Priyanka Chahar Choudhary-Ankit Gupta: रियलिटी शो बिग बॉस 16 के बाद प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) को एक साथ देखने की फैंस की डिमांड काफी बढ़ गई है। उनके चाहने वाले दोनों को फिर से किसी प्रोजेक्ट में साथ काम करते देखना चाहते हैं और शायद उनकी यह ख्वाहिश पूरी भी होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस चंडीगढ़ में हैं, जहां उनका ढोल नगाड़ों के साथ स्वैग भरा स्वागत किया गया। इस शहर में वह अंकित गुप्ता के साथ नए प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए आई हैं, जहां से इनकी पहली तस्वीर सामने आई है।

    सामने आई अंकित-प्रियंका की यह तस्वीर

    प्रियंका चाहर चौधरी रविवार को मुंबई से चंडीगढ़ की धरती पर पहुंच गईं। एक्ट्रेस का एयरपोर्ट पर भव्य तरीके से स्वागत और सत्कार किया गया। अंकित गुप्ता के चेहरे पर लंबे समय बाद प्रियंका चाहर चौधरी से मिलने की खुशी साफ नजर आ रही थी। ऐसी खबर थी कि बिग बॉस 16 के ये मोस्ट डिमांडिंग कपल जल्द ही एक म्यूजिक एल्बम में नजर आने वाला है। एक्ट्रेस इसी शूट के लिए चंडीगढ़ रवाना हुई हैं।

    'प्यार दोस्ती है'

    अंकित गुप्ता ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर नए सॉन्ग की शूटिंग से एक फोटो शेयर की है। प्रियंका चौधरी के साथ उन्होंने मीडियम क्लोज प्रोफाइल में फोटोशूट कराया है। इसके कैप्शन में अंकित ने प्रियंका से अपनी बॉन्डिंग की छोटी सी हिंट भी दी है। एक्टर ने लिखा, 'प्यार का मतलब रोमांस नहीं होता। इसका मतलब अपने दोस्त के साथ जिंदगी के लम्हे को जीना होता है...प्यार दोस्ती है। नया गाना ज्लद ही।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Priyanka Chahar Choudhary (@priyankachaharchoudhary)

    फैंस की खुशी का नहीं है ठिकाना

    अंकित के साथ प्रियंका की रोमांटिक फोटो देख फैंस गदगद हो उठे हैं। कई ने अंकित को यह कहकर टीज किया कि चलो माना तो सही कि 'प्यार दोस्ती है।' एक ने कहा, 'अंकित भाई के फेस पर रियल खुशी दिख रही।'

    नजर न लगे

    नायरा सिंह नाम की अंकित गुप्ता की फॉलोअर ने इस फोटो पर कमेंट किया, 'आपको किसी ऐसे की जरूरत होती है जो आपकी बराबर परवाह करता हो, लकी है आप एक दूसरो से मिले। नजर न लगे इस जोड़ी को।'

    यह भी पढ़ें: Shraddha Arya: कुंडली भाग्य की श्रद्धा आर्या ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, रील लाइफ हसबैंड के साथ क्लिक की सेल्फी

    यह भी पढ़ें: Lock Upp 2: पहले से ग्रैंड होगा लॉक अप का दूसरा सीजन, बिग बॉस के बाद इस शो में धमाल मचाएंगे ये कंटेस्टेंट्स