Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KBC 15: सवालों का जवाब देते-देते अमिताभ बच्चन को इम्प्रेस करने तक, इस कंटेस्टेंट को मिला डिनर डेट का ऑफर

    KBC 15 फेमस रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 15 में कुछ दिन पहले ही एक कंटेस्टेंट ने एक करोड़ का अमाउंट जीता था। अब एक और कंटेस्टेंट इस अमाउंट को जीतने की ओर बढ़ चुकी हैं। बहरहाल इस कंटेस्टेंट ने न सिर्फ अपनी इंटेलीजेंस से बल्कि बातों से भी अमिताभ बच्चन को खासा प्रभावित किया। बिग बी ने उन्हें डिनर डेट का मौका दिया।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Wed, 27 Sep 2023 09:40 AM (IST)
    Hero Image
    Amitabh Bachchan from Kaun Banega Crorepati 15

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में देश के अलग-अलग कोने से लोग आते हैं और बिग बी के सामने अपने मन की बात कहते हैं। कहने को तो अमिताभ बच्चन की उम्र हो चली है, लेकिन उनके चाहने वालों की अब भी कमी नहीं है। हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट्स अक्सर उनके सामने अपने दिल की बात करते नजर आते हैं। इस बार भी अमिताभ बच्चन के साथ कुछ ऐसा ही हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्चन के सामने बैठे कंटेस्टेंट अक्सर उन्हें ये बताते हैं वह उनके कितने बड़े फैन रहे हैं और उनकी कितनी फिल्में देख ली हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। तेजिंदर कौर नाम की कंटेस्टेंट को इस बार हॉटसीट पर बैठने का मौका मिला। उन्होंने कुछ सवालों के सही जवाब देने के बाद बिग बी से अपने दिल की बात कही। तेजिंदर ने बताया कि वह राज कपूर की बहुत बड़ी फैन रही हैं।

    अमिताभ ने साफ किया कंटेस्टेंट का चश्मा

    दरअसल, अमिताभ बच्चन ने तेजिंदर कौर का चश्मा साफ किया और उन्हें पहनाने उनके पास आ गए। तेजिंदर ये सब देख शर्मा गयीं। उन्होंने कहा

    ''आप अचानक से मेरे इतने पास आ गए, तो मेरी लिए हार्टबीट को रोकना मुश्किल हो गया था। जैसे राज कपूर मेरे बचपन के क्रश हैं। अब जवानी में तो मैंने आपको ही देखा है न।''

    डिनर डेट का मिला मौका

    इतना सुनत ही अमिताभ बच्चन भी शर्मा जाते हैं। वह तेजिंदर से कहते हैं ''तुस्सी बड़े क्यूट हो। आपको हम ले जाएंगे खाना खिलाने बाहर कहीं।''

    'सुपर संदूक' में सभी सवालों का दिया जवाब

    तेजिंदर 'केबीसी 15' की पहली कंटेस्टेंट बन गयी हैं, जिन्होंने सुपर संदूक के सभी 10 सवालों के सही जवाब दिए। यह देखना दिलचस्प होगा कि वह एक करोड़ जीतने वाली अगली कंटेस्टेंट बन पाएंगी या नहीं। 'केबीसी 15' में उत्तर प्रदेश के जसनिल कुमार ने एक करोड़ की धनराशि जीती है।

    यह भी पढ़ें: KBC 15: सभी सवालों के सही जवाब देकर इस कंटेस्टेंट ने मारी बाजी, इंटेलिजेंस पर अमिताभ बच्चन ने दिया ये रिएक्शन