Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: अपनी मेकअप आर्टिस्ट के प्यार में पड़ गए हैं अभिनव शुक्ला

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 18 Nov 2016 07:49 PM (IST)

    अभिनव बताते हैं कि वो मेकअप में काफी अच्छी हैं और उन्हें हर दिन नया सीखना पसंद है तो वो भी उनके साथ नयी चीजें सीखने की कोशिश करते रहते हैं।

    Hero Image

    मुंबई। टीवी के पॉपुलर चेहरे अभिनव शुक्ला और रुबीना मलिक एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। आपको भी यही जानकारी थी और हमें भी यही जानकारी है। लेकिन, आप भी हमारी तरह यह ख़बर जान कर चौंक सकते हैं कि जब दोनों की ज़िंदगी में सब कुछ अच्छी तरह ही चल रहा है फिर ऐसे में अभिनव को अपनी मेकअप आर्टिस्ट के साथ इश्क़ फरमाने की क्या नौबत आ गयी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौंकिए मत! दरअसल, बात यह है कि अभिनव शुक्ला और रुबीना मलिक के रिश्ते को किसी की भी नज़र नहीं लगी है और हम यही दुआ करेंगे कि यह जोड़ी हमेशा ही सलामत रहे। दरअसल, अभिनव की यह नयी मेकअप इंस्ट्रक्टर कोई और नहीं बल्कि उनकी रुबीना मलिक ही हैं, जो आजकल उन्हें मेकअप के टिप्स देती रहती हैं। रुबीना ने हाल ही में अभिनव को उनके सेट पर पहुंच कर चौका दिया था। अभिनव खुद बताते हैं कि " हां, हाल ही में मैं एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहा था। रुबीना वही थीं। सो वह वहां मुझसे मिलने आ गयी।''

    रजनीकांत की फ़िल्म 2.0 के फ़र्स्ट लुक में शाह रूख़-कमल हासन

    अभिनव बताते हैं कि इन दिनों वो खुद से अपना मेकअप करना सीख रहे हैं और रुबीना ही उन्हें सीखा भी रही है। अभिनव बताते हैं कि रुबीना मेकअप में काफी अच्छी हैं और रुबीना को हर दिन नया सीखना पसंद है तो अभिनव भी उनके साथ नयी चीजें सीखने की कोशिश करते रहते हैं।

    Exclusive: कैप्टेंसी में बानी को फॉलो कर रहे हैं रोहन मेहरा, मुश्किल में कॉमनर्स!

    अभिनव आगे बताते हैं कि वे रुबीना से न सिर्फ मेकअप बल्कि मेडिटेशन तकनीक भी सीख रहे हैं। रुबीना इन दिनों कलर्स के शो 'शक्ति' में नज़र आ रही हैं।