MC Stan की तरफ से अब्दु को दी गंदी-गंदी गालियां और तोड़ी गई गाड़ी, अब सोशल मीडिया पर छलका छोटे भाईजान का दर्द

MC Stan And Abdu Rozik Fight अब्दु रोजिक ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके आरोप लगाया कि स्टैन ने गंदी-गंदी गालियां दिलवाई और उनके लोगों ने अब्दु की गाड़ी का कांच तोड़ दिया था। सारी लड़ाई का जिम्मेदार उन्होंने एमसी स्टैन को ही बताया है।