Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Movie Review: अगर आपको नींद न आने की शिकायत है तो ‘रेस 3’ आपको सुला देगी (एक स्टार)

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jun 2018 07:00 AM (IST)

    अगर आप सलमान ख़ान के बहुत ही जबरदस्त फैन हैं या आप दो ढाई घंटे एयर कंडीशन की हवा में सोना चाहते हैं तो आप रेस 3 का आनंद उठा सकते हैं!

    Movie Review: अगर आपको नींद न आने की शिकायत है तो ‘रेस 3’ आपको सुला देगी (एक स्टार)

    -पराग छापेकर

    स्टार कास्ट: सलमान ख़ान, अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलिन फर्नांडिस, डेज़ी शाह, साकिब सलीम आदि 

    निर्देशक: रेमो डिसूजा

    निर्माता: रमेश तौरानी और सलमान ख़ान

    निर्देशक रेमो डिसूजा की फिल्म ‘रेस 3’ का मुझे बेसब्री से इंतजार था! रेस एक स्टाइलिश भव्य फ्रेंचाइजी है! इस रेस में नया क्या है इस एक्साइटमेंट में मैं जब सिनेमाघर पहुंचा! फिल्म शुरू हुई और 10 मिनट हो गए 15 मिनट हो गए 25 मिनट हो गए...उबासी उबासी उबासी..उबासी..उबासी और उबासी zzzzzzzzzz zzzzzzzzzzzz zzzzzzzzzzz zzzzzzzzzzzzzzzz zzzzzzzzzzzzz zzzzzzzzzZzzzzzzzzZz खर्राटे zzzzzzZzzzzzzz!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेस 3 में सब ने कपड़े बहुत अच्छे पहने हैं

    zzzzzzzzzzzzzZzzzzzz zzzzzzzzzzzzzz zzzzzzzzzzzzz zzzzzzzzzzzzz

    इस फिल्म में गाड़ियां कमाल की इस्तेमाल हुई हैं!

    zzzzzzzzz zzzzzzzzzzzzzzzzzz खर्राटे खर्राटे खर्राटे!!!

    अचानक बाजू वाले ने कोहनी मारी भाई साहब आप खर्राटे मत लीजिए मेरी नींद डिस्टर्ब हो रही है। अचानक देखता हूं तो सामने इंटरवल हो जाता है! स्वादिष्ट पॉपकॉर्न कोल्ड ड्रिंक और समोसे का आनंद लेता हूं। पॉपकॉर्न खत्म हो जाता है, मैं फिल्म देखने लगता हूं। 5 मिनट बाद आंखें बोझिल हो जाती हैं, सामने क्या हो रहा है ? क्यों हो रहा है? कुछ भी समझ में नहीं आता!

    उबासी उबासी उबासी फिर खर्राटे खर्राटे खर्राटे! zzzzzzz zzzzzzzzz zzzzzzzzz zzzzzzzzzzzz

    यार इस फिल्म में लोकेशंस बड़ी कमाल की हैं!

    zzzzzzz zzzzzzzzzz zzzzzzzzzzzzz

    पड़ोस वाले की कोहनी फिर टकराती है मैं हड़बड़ाकर पर्दे की तरफ देखता हूं लगता है सलमान ख़ान और अनिल कपूर किसी भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं। कमाल है सिनेमा बड़ा हो गया है!

    zzzzzzzz zzzzzzzzz zzzzzz खर्राटे खर्राटे खर्राटेzzzzzzzzzzz zzzzzzz zzzzzzz

    जोर से बम फटने की आवाज होती है, मैं हड़बड़ा कर उठता हूं देखता हूं कि सामने सलमान ख़ान अनिल कपूर बॉबी देओल डेजी शाह और साकिब सलीम किसी फिल्म की मेकिंग में रिहर्सल करते दिखाई दे रहे हैं और अचानक फिल्म खत्म हो जाती है। मैं सोचता हूं काश फिल्म दो-तीन घंटे और चलती तो मैं? अपनी नींद पूरी कर लेता पर यह हो न सका!

    अगर आप सलमान ख़ान के बहुत ही जबरदस्त फैन हैं या आप दो ढाई घंटे एयर कंडीशन की हवा में सोना चाहते हैं तो आप रेस 3 का आनंद उठा सकते हैं!

    जागरण डॉट कॉम रेटिंग: पांच (5) में से एक (1) स्टार

    अवधि: 2 घंटे 46 मिनट

    comedy show banner
    comedy show banner